नई क्रेटा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जी हां, हुंडई मोटर इंडिया ने बीते जनवरी 2024 में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च की और आते ही यह एसयूवी छा गई। नई क्रेटा ने पिछले महीने वेन्यू को पीछे छोड़ते हुए हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया। नई क्रेटा ने लॉन्च के एक महीने के अंदर 51000 बुकिंग हासिल की थी। क्रेटा के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। बाद बाकी आई20, ग्रैंड आई10 नियॉस, ऑरा, वरना, अल्कजार, टुसों, कोना ईवी और आयोनिक 5 जैसी गाड़ियों ने हुंडई को देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बनाने में अपना योगदान दिया।
पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी क्रेटा
अब आपको हुंडई की कारों की जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट विस्तार से बताते हैं। पिछले महीने टॉप पोजिशन पर रही हुंडई क्रेटा को 13,212 लोगों ने खरीदा। हालांकि, इस पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी की बिक्री में 12 फीसदी की सालाना गिरावट हुई है। जनवरी 2023 में इसकी 15,037 यूनिट बिकी थी।
वेन्यू और एक्सटर भी टॉप 3 में
बीते जनवरी 2024 में हुंडई की दूसरी बेस्ट सेलिंग गाड़ी रही वेन्यू, जिसे 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 11,831 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर पॉपुलर माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर रही, जिसे 8,229 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई20 रही, जिसे 7,083 लोगों ने खरीदा। आई20 की बिक्री में 13 फीसदी की सालाना कमी हुई है।
वरना की बिक्री में बंपर बढ़ोतरी
हुंडई की एंट्री लेवल कार ग्रैंड आई10 नियॉस को पिछले महीने 6,865 लोगों ने खरीदा। इस हैचबैक की बिक्री में 22 फीसदी की गिरावट सालाना रूप से आई है। इसके बाद हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा है, जिसे 5,516 लोगों ने पिछले महीने खरीदा और इलकी सालाना बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है। 7वें नंबर पर हुंडई की मिडसाइज सेडान वरना है, जिसकी बिक्री में बीते जनवरी 118 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसे 2,172 लोगों ने खरीद। इसके बाद अल्कजार की 1,827 यूनिट, टुसों की 183 यूनिट, हुंडई कोना ईवी की 102 यूनिट और लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 की 95 यूनिट बिकी।