45 मिनट में फूल चार्ज होगा Samsung का ये 5G स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ फीचर्स भी है लाजवाब।

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी ने इस समय मार्केट में धमाल मचाया हुआ है। सैमसंग के स्मार्टफोन को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। लोगों के बीच सैमसंग का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। सैमसंग के हैंडसेट अपने मजबूती के लिए भी जाने जाते हैं।

सैमसंग के फोन्स का मुकालबा हमेशा वीवो, ओप्पो और रियलमी से देखने को मिल जाता है। सैमसंग के फोन्स पर हमेशा ऑफर और डिस्काउंट भी देखने को मिलता है। फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया, विजय सेल्स और रिलायंस डिजिटल से आप महंगे फोन्स को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

यदि आप सैमसंग के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। सैमसंग का बजट-फ्रेंडली गैलेक्सी A15 स्मार्टफोन से बहुत जल्द ही कंपनी पर्दा उठाने वाली है। A15 स्मार्टफोन 4G और 5G वेरिएंट को लॉन्चिंग से पहले FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।

लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy A15 4G FCC को मॉडल नंबर SM-A155M के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में कुछ प्रमुख जानकारी का पता चलता है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन 25W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा।

इसके साथ ही फोन डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एनएफसी की सुविधा के साथ आएगा। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G99 चिप का इस्तेमाल किया जायेगा।

इसके अलावा फोन 4GB रैम और Android 14 के साथ नजर आएगा। डिवाइस के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी हमारे हाथ नहीं लगी है। ऐसा कहा जा रहा है कि गैलेक्सी A15 के 4G और 5G दोनों मॉडल यूरोप में लॉन्च होंगे। फोन को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

सैमसंग गैलेक्सी A14 स्पेक्स:

गैलेक्सी A14 4G स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ रेजोल्यूशन वाला 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के तौर पर हेलियो G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

इसके साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जबकि सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *