Renault Kwid Electric Car: भारत आज इतना बड़ा मार्केट बन चुका है कि कई विदेशी कंपनियां यहां पर अपना निवेश करना चाहते हैं। बात करें ऑटोमोबाइल सेक्टर की तो यहां हमें कई विदेशी कंपनियां देखने को मिलती है, जिसमें से एक रेनॉल्ट भी है। इस यूरोपीय कंपनी ने भारत में अपनी कई कारें बेचे हैं।
लेकिन इसकी सबसे पॉपुलर कार क्विड (Renault Kwid) और डस्टर रही है। फिलहाल डस्टर को बाजार में नहीं बेचा जाता है लेकिन क्विड आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
अब जब भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है तो यह सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को भी भारत में लाना चाह रही है। इसमें सबसे पहले रेनॉल्ट की तरफ से क्विड इलेक्ट्रिक लांच होगी इस यूरोपीयन मार्केट के लाभ ब्राजील और चीन में बेचा जा रहा है।
ग्राहकों को क्विड वैसे भी काफी ज्यादा पसंद है और जब इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को यहां पर लॉन्च किया जाएगा तो लोग उसे भी काफी ज्यादा पसंद करेंगे। क्योंकि उसकी कीमत काफी कम और रेंज अच्छी होने वाली है।
रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक में 36 किलोवाट हौर का बैट्री पैक मिलने वाला है। यह बैट्री पैक 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा हालांकि इसकी बेस मॉडल में आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन टॉप वैरियंट में आप फास्ट चार्जर की मदद से जल्दी चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज होने के बाद यह 350 किलोमीटर का रेंज दे सकती है।
इसमें टाइम क्लॉक, मोबाइल कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 10 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, लेदर अपहॉलस्ट्री, एडजेस्टेबल सीट, क्रूज कंट्रोल, एडवांस्ड इंटीरियर, एलईडी हेडलाइट सहित कई नए एवं बेसिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इन सभी फीचर्स के साथ इसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए से शुरू होने वाली है। यह अपने सेगमेंट की बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों में से एक होने वाली है।