मात्र 5 लाख में Alto से भी बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे Renault की इस धांसू कार में, तगडे माइलेज के साथ देखे फीचर्स।

कार लेना हर किसी का सपना होता है पर बजट और माइलेज को देखते हुए हर कोई इसे टाल देता है, पर ऐसे में अगर ऐसा है तो एक जबरदस्त कार है जो अपने तगड़े माइलेज के लिए जानी जाती है हम बात कर रहे है Renault Kwid के बारे में आपको बता दे की इसकी कीमत 5 एक्स शोरूम लाख से शुरू होती है, और दमदार माइलेज और तगड़े फीचर्स भी इसमें देखने को मिलते है. तो आइये जानते है इसके बारे में..

Renault Kwid का इंजन और तगड़ा माइलेज

इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो की 999सीसी डिसप्लेसमेंट में 5500 आरपीएम पर 67bhp पॉवर और 4250 आरपीएम पर 91nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. और माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह 22 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देती है.

Renault Kwid के जानदार फीचर्स

KWID के फीचर्स का देखे तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एप्पल एंड्रॉइड, कीलैस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्सिंग कैमरा, 4-इंच ब्लैक व्हील्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, डे/नाइट आईआरवीएम, टीपीएमएस और ड्यूल-फ्रंट एयरबैग जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते है.

Renault Kwid की कीमत

कीमत के बारे में बताये तो इसमें छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर शेड मिलते हैं. इसकी कीमत 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. और मार्केट में इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो के10 से देखने को मिलता है. और यह इसका बोलबाला खत्म करने में लगी है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment