6500mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और 16GB रैम के साथ देखे कीमत।

नई दिल्ली: Nubia Red Magic 9 Pro: Nubia ने बीते महीने चीन में Red Magic 9 Pro लॉन्च किया है। अब कंपनी इस फोन को इंटरनेशनल मार्केट में भी पेश करने जा रही है। जिसमें आपको तगड़ा चिपसेट साथ दिया जा रहा है। अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको ये स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा है। जिसे अभी प्री ऑर्डर के जरिए बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। आइए, आपको इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत को देखें-

Nubia Red Magic 9 Pro फोन के क्या कुछ है फीचर्स

इसमें आपको 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 1600 nits की पीक ब्राइटनेस में है। इसमें आपको सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का साथ दिया गया है। वहीं आपको इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट साथ मिलेगा। जिसका पहला 12GB RAM/256GB स्टोरेज और दूसरा 16GB RAM/512GB स्टोरेज में लाया गया है।

इसके अलावा पावर के लिए इसमें 6500mAh की दमदार बैटरी और 80W का चार्जिंग सपोर्ट साथ दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और दूसरा 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, USB Type-C जैसे फीचर्स साथ आते है। वहीं ये Android 14 बेस्ड Redmagic OS 9.0 पर रन करता है। इसके अलावा इसमें तीन कलर ऑप्शन Black, Silver और Transparent वेरिएंट में पेश किया गया है।

Red Magic 9 Pro की खरीदारी और उपलब्धता

इस Red Magic 9 Pro फोन को कंपनी ग्लोबल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर की सुविधा दे रही है, जिसे 27 दिसंबर से पेश किया जाएगा। वहीं यह डिवाइस सेल में खरीदारी के लिए 3 जनवरी से उपल्ब्ध होगा। इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट को $649 यानी लगभग 53,955 रुपये में पेश किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज को $799 यानी लगभग 66,425 रुपये में लॉन्च किया गया है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment