120x सुपर जूम कैमरा के साथ लॉन्च होगा Realme 12 Pro 5G, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Realme 12 Pro Series: रियलमी 29 जनवरी को वैश्विक बाजारों में 12 प्रो सीरीज को लॉन्च करने वाला है। लाइनअप में प्रो और प्रो+ वेरिएंट शामिल होंगे। डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Realme 11 Pro फोन के उत्तराधिकारी के रूप में आएंगे। रियलमी 12 सीरीज से संबंधित जानकारियां सामने आती रही हैं। अब, लॉन्च से पहले, प्रो मॉडल को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके चर्जिंग सपोर्ट का पता चलता है।

Realme 12 Pro को मिला 3C सर्टिफिकेशन

Realme 12 Pro चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3841 के साथ दिखाई दिया है। पावर एडॉप्टर के मॉडल नंबर VCB7CACH और VCB70ACH हैं, जिससे पता चलता है कि डिवाइस 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग से फोन के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई। 

रियलमी 12 Pro के ग्लोबल वेरिएंट को हाल ही में TUV सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे हुड के नीचे 5,000mAh की बैटरी यूनिट का पता चला है। इसके अलावा, टीजर के अनुसार, डिवाइस में 32MP टेलीफोटो लेंस और OIS के साथ 50MP Sony IMX890 मेन सेंसर होने की जानकारी मिली है।

like to read :सुपरकार Lamborghini Revuelto की एक्स शोरूम प्राइस 8.89 करोड़ रुपये है। इंडिया के लोग भी खूब कर रहे पसंद

Realme 12 Pro Series: ब्रांडेड स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने अपकमिंग Realme 12 Pro सीरीज फोन की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया है। ये सीरीज 29 जनवरी को तीन वेरिएंट के साथ Realme 12 Pro Max, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ मार्केट में लॉन्च की जाएगी। इसके साथ ही लॉन्चिंग से पहले इस Realme 12 Pro सीरीज की डिटेल को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर रिवील कर दिया है।

Realme 12 Pro Max की संभावित कीमत

Realme 12 Pro Max के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन दो रैम वेरिएंट – 8 GB RAM और 12 GB RAM के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। रियलमी के इस फोन का 8 GB रैम वाला मॉडल 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत और 12 GB वाला टॉप मॉडल 35,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

like to read : Vivo ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल फोन, कीमत और खूबियां देख हो जाएगें दीवाने।

Realme 12 Pro Max क्या होंगी खूबियां

  • रियलमी के अपकमिंग फोन में 50 MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो OIS – ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आएगा।
  • Realme 12 Pro Max स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करेगा।इस फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • प्राइमरी कैमरा के साथ 64MP OIS-इनेबल पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
  • इस फोन के प्रोसेसर, बैटरी, चार्जिंग स्पीड और दूसरी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment