Quiz 2023: ऐसा कौन सा फल है, जिसका बीज उस फल के बाहर होता है?

General Knowledge Important Questions: पढ़ाई हो या फिर नौकरी, दोनों के लिए एक चीज कॉमन होती है और वो है जनरल नॉलेज. जीके किसी की भी ऐसी साथी होती है जो उसको एग्जाम में अच्छा स्कोर करा सकती है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही कुछ सवालों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनके जवाब शायद ही आपको पता हों. 

सवाल 1 – भारत का ऐसा कौन सा शहर है, जिसे हम खाते भी हैं?

जवाब 1 – इसका जवाब है शिमला.

सवाल 2 – वह क्या है, जिसके कारण हम दीवार के पार भी देख सकते हैं?
जवाब 2 – बता दें वो चीज है खिड़की, जिसकी मदद से हम दीवार के पार भी देख सकते हैं.

सवाल 3 – भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 3 – भारत के अलावा बांग्लादेश का भी राष्ट्रीय पशु बाघ ही है.

सवाल 4 – आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
जवाब 4 – दरअसल, अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो  कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है.

सवाल 5 – बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?
जवाब 5 – दरअसल, जिराफ वो इकलौता ऐसा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है.  

सवाल 6 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर “सूरज का देश” के नाम से किस देश को जाना जाता है?
जवाब 6 – दरअसल, सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान को जाना जाता है. 

सवाल 7 – आखिर वो कौन सा फल है, जिसका बीज उस फल के बाहर होता है?
जवाब 7 – दरअसल, स्ट्रॉबेरी (Strawberry) के बीज उसके बाहर होते हैं.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment