नई दिल्ली। यदि आप खुद के लिए नया फोन खरीदने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने भारत में एक नया M-सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक नया फोन POCO M6 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का ये इस नए फोन को M4 Pro 5G का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो 50MP का प्राइमरी कैमरा, 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और तगड़ी बैटरी दी गई है। तो आईये इस स्मार्टफोन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं:-
POCO M6 Pro 5G specifications and features
POCO M6 Pro 5G में FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79-इंच सेंटर-एलाइन पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिजाइन के मामले में स्मार्टफोन में लंबे काले रंग के कैमरा मॉड्यूल के साथ डुअल-टोन बैक पैनल है। POCO M6 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। हैंडसेट में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलता है।POCO M6 Pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 5, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, आईआर ब्लास्टर, ब्लूटूथ और 5G शामिल हैं।
POCO M6 Pro 5G Price
POCO M6 Pro 5G को भारत में फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है जबकि 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। अब मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर आपको 1 हजार रुपये तक की छूट मिल जाएगी। इसकी बिक्री 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।