नई दिल्ली: Oppo Reno 11 Series: भारतीय टेक मार्केट में जल्द ही OPPO अपनी एक नई सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नाम OPPO Reno11 5G Series हैं, जिसमें दो नए स्मार्टफोन Reno11 5G और Reno11 Pro 5G हैं। इस फोन को अभी वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। इस वजह से इसके फीचर्स भी सामने आएं हैं। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आइए आपको जल्दी से ओप्पो की इस पॉपुलर सीरीज के स्पेक्स और कीमत के बारे में बताएं।
Reno 11 5G Series के स्पेसिफिकेशन
चिपसेट- प्रोसेसर के लिए इसमें Dimensity 7050 का चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। वहीं, Reno11 Pro फोन Dimensity 8200 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।
डिस्प्ले- इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देगी। जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा।
रैम और स्टोरेज- इसमें आपको LPDDR4x की रैम और UFS 2.2 का स्टोरेज साथ मिल सकता है। वहीं Reno11 Pro 5G LPPDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
कैमरा- इस फोन के दोनो सीरीज में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं Reno11 Pro का सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है।
बैटरी- Reno11 5G में 5,000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ में पेश किया है। वहीं, Reno11 Pro 5G फोन 4,600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Oppo Reno 11 5G Series की कीमत
Oppo Reno11 5G की कीमत वियतनाम में 10,990,000 VND (450 डॉलर) रखी गई है। वहीं इसके Reno11 Pro 5G के कीमत की बात करें तो वियतनाम में 12GB+512GB सिंगल वेरिएंट की कीमत 16,990,000 VND (697 डॉलर) रखी गई है।
भारत में कब लॉन्च होगी ये सीरीज
आपको जानकारी के लिए बता दें कि वियतनाम के बाद ओप्पो की यह पॉपुलर सीरीज अन्य बाजारों में भी पेश की जाएगी। जिसे भारत में 12 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा है। हालांकि अभी कंपनी ने लॉन्चिंग डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की हैं।