Oppo का ये धमाकेदार स्मार्टफोन जिसमें DSLR जैसी कैमरे क्वालिटी और 80W फास्ट चार्ज की खूबियां हैं, इतना सस्ता स्मार्टफोन आपको कहीं नहीं मिलेगा।

iphone लाइन आउट कर रहा Oppo का धमाकेदार स्मार्टफोन, DSLR से कैमरे और 80W फास्ट चार्ज है खूबी। ओप्पो ने हाल ही में रेनो 10 सीरीज़ के दो फोन लॉन्च किए हैं. लिस्ट में रेनो 10 प्रो और रेनो 10 5जी शामिल हैं. ओप्पो रेनो 10 प्रो स्मार्टफोन पर्पल कलर वेरिएंट और बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन है। फोन में 6.7 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। फोन 1.5K रेजोल्यूशन के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, IR ब्लॉस्टर और स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। फोन की डिज़ाइन भी प्रीमियम लगती है। आइये जानते है इसके बारे में.

Oppo Reno 10 Pro का दमदार डिजाइन

ओप्पो रेनो 10 प्रो की डिजाइन काफी प्रीमियम है। खासकर ओप्पो ने फोन के कैमरा कटआउट को कुछ अलग तरीके से पेश किया है। फोन में आपको खास तरह का कैमरा कटआउट मिल जाता है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाता है।फोन फोन का बैक कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है। साथ फ्रंट में एक कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में नीचे की तरफ यूएसबी टाइप सी पोर्ट, सिम और स्पीकर ग्रिल का ऑप्शन मिल जाता है।

Oppo Reno 10 Pro का धासु डिस्पले

Reno 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है, जो फुल एजडी प्लस 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आती है। फोन में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट स्पीड से काम करता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। जिससे मल्टी टॉस्किंग और गेमिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है। फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। ऐसे में फोन बिल्कुल बेजेललेस है। फोन में अच्छे कलर्स और कॉन्स्ट्रॉस्ट रेश्यो मिलते हैं। ऐसे में फोन में नेटफ्लिक्स समेत ओटोटी ऐप की स्ट्रीमिंग में कंटेंट क्वॉलिटी निखरकर आती है।

Oppo Reno 10 Pro का फाडू कैमरा

Oppo Reno 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 MP का है। जबकि 32 MP टेलीफोटो लेंस है और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32 MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन के फ्रंट कैमरे से अच्छी फोटो क्लिक होती है।

Oppo Reno 10 Pro की तगड़ी बैटरी

ओप्पो रेनो 10 प्रो में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोन में 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज दिया गया है। फोन में 4,600mah की बैटरी दी गी है। फोन सिंगल चार्ज में एक दिन आराम से निकाल देता है। फोन के साथ 80W फास्ट चार्ज दिया गया है।

Oppo Reno 10 Pro की कीमत

कीमत की बात करे तो Oppo Reno 10 Pro फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment