Oppo K11x New Smartphone मे मिल रहा है अमेजिंग कैमरा क्वालिटी, 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी और भी बहुत कुछ।

Oppo K11x New Smartphone 2023 : DSLR की धज्जियां मचा देंगा Oppo का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी देख हर कोई खीचेंगा खचाखच सेल्फी, देखे कीमत। टेक्नोलॉजी बाजार की सबसे मशहूर चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना सबसे बेहतरीन स्मर्टफ़ोन बाजार में उतार रहा है। जिसका नाम Oppo K11x है। यह स्मार्टफोन में आपको ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च सकता है। Oppo K11x मोबाइल के फीचर्स के बारेमे विस्तार से जानकारी




Oppo K11x स्मार्टफोन का धासु पैटर्न

ओप्पो K11x मोबाइल में 6.72 इंच फुल HD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। 2,400×1,080 हर्ट्ज़ का रिज़ॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। इसके फैलाव में 680 निट्स तक की पीकनेस ब्राइट और 240 हर्ट्ज़ तक की टचिंग रेटिंग देखने को मिलेगी।

Oppo K11x स्मार्टफोन प्रोसेसर और इंटरनल स्टोरेज की जानकारी

प्रोसेसर की बात करे तो Oppo K11x मोबाइल में ऑक्टाकोर स्नैपड्रगन 695 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। ओप्पो स्मार्टफोन में 12 GB के LPDDR4x RAM और 256 GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है। ओप्पो मोबाइल में एंड्राइड 13 बेस्ड ColorOS 3 सपोर्ट देखने को मिलेगा।



Oppo K11x स्मार्टफोन अमेजिंग कैमरा क्वालिटी डिटेल्स

कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो आपको Oppo K11x मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा के साथ और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो मोबाइल में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल जायेंगा।

Oppo K11x स्मार्टफोन बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Oppo K11x स्मार्टफोन में 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिलेंगी। इसके साथ 67 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। इसमें सुरक्षा के लिए साइड पर फिंगर प्रिंट स्कैनर सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।





Oppo K11x स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स

फीचर्स की अगर बात की जाये तो Oppo K11x स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, डुअल-बैंड GPS,3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Oppo K11x स्मार्टफोन के वेरिएंट अनुसार कीमत

कीमत की बात करे तो Oppo K11x स्मार्टफोन में अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट की अलग अलग कीमत देखने को मिलेंगी। जिसका पहला 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये), दूसरे वेरिएंट 8 जीबी + 256 जीबी का CNY 1,699 (लगभग 20,200 रुपये) और 12 जीबी + 256 जीबी का CNY 1,899 (लगभग 22,000 रुपये) देखने को मिलेंगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment