7 जुलाई को OPPO का ये सस्ता फोन मचाने आ रहा बवाल, लड़कियों के दिलों में बना लेगा जगह

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बहुत जल्द मार्केट में एक नया फोन ओप्पो A78 4G को लॉन्च कर सकती है। गुगलानी के मुताबिक, ओप्पो A78 4G को ग्लोबल मार्केट में 7 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन को मिस्टी ब्लैक और एक्वा ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर्स सामने आ गए हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। तो आईये स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Oppo A78 4G specs

ताजा लीक रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी ओप्पो A78 4G में फुल HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। हालांकि, स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करने की भी उम्मीद है। ओप्पो A78 4G में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP मुख्य कैमरा सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर दिया जा सकता है। जबकि, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर हो सकता है।

अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर और एंड्रॉइड 13 पर आधारित ओप्पो का ColorOS 13.1 शामिल किया जा सकता है। अब फोन की कीमत कितनी होगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया की वेबसाइट से ओप्पो के फोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। ऐसे कई फोन हैं, जिन्हें बहुत ही सस्ते दाम में बेचा जा रहा है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment