iPhone को भी पीछे छोड़ देगा Oppo का धासु स्मार्टफोन, बेस्ट कैमरा क्वालिटी और स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ कम कीमत में खरीदें।

Oppo अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लेकर आ रहा है और अब ओप्पो A38 को कंपनी ने चुपके से लॉन्च कर दिया है. ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन कंपनी ने यूएई वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि स्मार्टफोन के जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा, क्योंकि इसे पहले ही बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) से सर्टिफिकेशन मिल चुका है. ऐसी जानकरी निकल के आई है पर फ़िलहाल इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बता दे की ओप्पो A38 HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और यह मीडियाटेक चिपसेट से लैस है. आइये जानते है इसके बारे में.

Oppo A38 में मिल सकते है दमदार फीचर्स

आपको बता दे की Oppo A38 एक फीचर-पैक स्मार्टफोन है जिसमें 6.56-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले स्मूथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का दावा करता है. ये फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें एक ऑक्टा-कोर कॉन्फ़िगरेशन है जिसमें 2GHz पर चलने वाले डुअल Cortex-A75 कोर और 2GHz पर चलने वाले छह Cortex-A55 कोर शामिल हैं. कंपनी ने ओप्पो A38 को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और गोल्ड वेरिएंट में पेश किया है. यह डिवाइस 4GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है, जो कि कलर OS 13.1 के साथ आता है. फोन डुअल सिम सपोर्ट मिलता है.

Oppo A38 में आयेंगा धमाकेदार कैमरा

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और LED फ्लैश है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.

Oppo A38 की पावरफुल बैटरी और कनेक्टिविटी

पावर के लिए ओप्पो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो A38 हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस के लिए 5G SA/NSA और डुअल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है. इसमें डुअल-बैंड Wifi कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए वाई-फाई 802.11 AC सपोर्ट भी है. इसके अलावा यह हेडफोन कनेक्शन के लिए 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है.

Oppo A38 की संभावित कीमत

फिलहाल ओप्पो ए38 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। डिवाइस को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि जल्दी ही ओप्पो के इस फोन को मल्टीपल एशियाई मार्केट जैसे भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment