शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Ola की धांसू कार, सिंगल चार्ज में घूम सकेंगे पूरा शहर।

Ola Electric Car: भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला बहुत ही जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है। हालांकि इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को बहुत ही पहले लॉन्च कर दिया गया था। लेकिन अब इसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके फीचर्स टेस्ला लेवल के होने वाले हैं। वही यह रेंज के मामले में टाटा से भी आगे निकल जाएगी। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को सबसे पहले 15 अगस्त 2023 को पेश किया गया था। इसमें इसके स्पोर्टी लुक को साफ देखा जा सकता है।

ओला ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था जिसे ग्राहकों ने काफी ज्यादा पसंद किया। अब ग्राहकों के इसी भरोसे की चलते कंपनी फोर व्हीलर को लॉन्च करने में जुटी हुई है। बदलते समय के साथ इस नए इलेक्ट्रिक कार में हमें काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। अगले कुछ सालों में ओला इलेक्ट्रिक सेगमेंट को डोमिनेट कर सकती है।

यह कंपनी इलेक्ट्रिक सेडान से लेकर एसयूवी तक लॉन्च करेगी। अभी इसके सेडान के लॉन्च की खबर सामने आई है। इस कर का फ्रंट लुक बिल्कुल ही फ्लैट होगा। वही एक्सपर्ट का कहना है इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से वास्तविक मॉडल अलग हो सकता है। जिन्हें भी सेडान कारों में उतनी दिलचस्पी नहीं है वह भी इस नई इलेक्ट्रिक सेडन को पसंद करेंगे।

कंपनी से जुड़े लोगों का मानना है कि यह इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें आपको बहुत ही बड़ा बैट्री पैक दिया जाएगा। इस बैट्री पैक को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे यह 1 से 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगी।

वहीं अगर आप इसे नॉर्मल चार्जर से चार्ज करेंगे तो इसे चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है। अभी तक मिली खबर की माने तो कंपनी से 20 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह कितना सही है इसकी पुष्टि किसी के द्वारा नहीं की गई है।

आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों के लिए बहुत ही अनुकूल होने वाला है। कई नई कंपनियों एवं पुरानी कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक कारों को ज्यादा मात्रा में बनाया जाएगा। इससे हमें कई विकल्प मिलेंगे। अगर ओला अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लांच कर देती है तो उसे इस सेगमेंट में ग्रोथ मिलने की आशंका है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment