Nothing Phone 2a: कार्ल पी की कंपनी नथिंग ने अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Nothing Phone 2a है. कंंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने के लिए भारत की राजधानी दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट में कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Nothing Phone 2a को भारत और दुनिया के अन्य मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
वेरिएंट्स, कीमत और ऑफर
इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. इस फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 27,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री 12 मार्च से फ्लिपकार्ट पर होगी. वहीं, कंपनी ने इस फोन पर एक खास लॉन्च ऑफर भी रखा है, जिसके जरिए इस फोन को यूज़र्स 12 मार्च को सिर्फ 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
इन खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Lava का प्रीमियम स्मार्टफोन, 128GB स्टोरेज के साथ होगा आपके बजट में।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: इस फोन के पिछले हिस्से में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. इस स्क्रीन में 30Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है.
बैक कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
इस सेटअप का पहला कैमरा 50MP के Samsung ISOCELL S5KG9 सेंसर के साथ आता है. इसके साथ OIS और EIS सपोर्ट भी दिया गया है.
इस फोन का दूसरा कैमरा भी 50MP के Samsung JN1 sensor के साथ आता है, जिसमें 114 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ आता है.
फ्रंट कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में 32MP का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7200 Pro SoC चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G610 GPU दिया गया है.
सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 14 पर बेस्ट NothingOS पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन में तीन एंड्रॉयड वर्ज़न और चार साल सिक्योरिटी पैच अपडेट देने का वादा किया है.
बैटरी: इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.