Mahindra वापस ला रहा है अपनी नई XUV 500, धाकड़ फीचर्स और दमदार माइलेज से करेगा सब के दिलों पर राज।

अपनी एसयूवी कारों के लिए प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी XUV 300 और XUV 700 के बीच खाली स्पेस को भरने की कोशिश में जुटी है. जिसके बाद XUV 500 के दोबारा बाजार में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक XUV 500 को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था. अब उम्मीद कर सकते है यह वापस आएँगी। फ़िलहाल कंपनी की ओर से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है आइये जानते है इसके बारे में.

New XUV 500 में मिल सकता है यह दमदार पावरट्रेन

महिंद्रा, मिड साइज एसयूवी के बढ़ते बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है. जिसका कोडनेम S301 (XUV 500) है. कंपनी की नई 5-सीटर एसयूवी की लंबाई हुंडई क्रेटा के समान लगभग 4.3 मीटर होने की संभावना है. कंपनी इसमें XUV300 वाले प्लेटफॉर्म और इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. फिलहाल XUV300 में एक 1.5L डीजल (117bhp) इंजन, एक 1.2L टर्बो पेट्रोल (120bhp) इंजन, और एक 1.2L टर्बो पेट्रोल T-GDi (130bhp) इंजन का विकल्प मिलता है. नई महिंद्रा XUV500 में इन्हीं इंजनों को अतिरिक्त पावर और टॉर्क उत्पन्न करने के लिए ट्यून किया जा सकता है.

New XUV 500 के संभावित फीचर्स

इस नई एसयूवी में लेवल 2 ADAS सिस्टम, 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड सनरूफ, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

New XUV 500 लॉन्चिंग और अनुमानित कीमत

फिलहाल, नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की आधिकारिक लॉन्च डिटेल्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होना बाकी है. इसे 2024 में किसी समय लॉन्च किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.

New XUV 500 का मुकाबला

महिंद्रा की इस अपकमिंग एसयूवी का भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और मारूति ग्रैंड विटारा से मुकाबला हो सकता है, साथ ही नई किआ सेल्टोस भी इस एसयूवी को टक्कर दे सकती है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment