Realme C65 5G Phones Specification
इस फोन में कंपनी ने फुल एचडी वाले डिस्प्ले का साइज 6.7 Inch दिया है। वहीं इस डिवाइस में रिफ्रेश रेट 90 Hz का मौजूद है। इस फोन में 4GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। हालांकि बहुत जल्द 8gb रैम वाला वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। इस फोन में हाई परफॉमेंस वाला प्रोसेसर भी दिया गया है।
Realme C65 5G Phones :- अभी हाल फिलहाल में रियलमी ने काफी कम दाम में अपने C सीरीज के नए फोन को पेश किया है। जिसका नाम Realme C65 है। यह फोन आपको 4G तथा 5G जैसे 2 कनेक्टिविटी में देखने को मिलेगा। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64mp का दिया गया है। कंपनी ने अपने इस 5G फोन में लंबी बैटरी बैकअप हेतु 5000mAh का तगड़ा बैटरी दिया है। आइए नीचे हम इस फोन से जुड़ी जानकारी को डिटेल्ड में जानते हैं
Realme C65 5G Phones बैटरी
इस फोन को Realme कंपनी ने जल्दी चार्जिंग होने के लिए फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया है। वहीं लंबी बैटरी लाइफ हेतु 5000mAh का तगड़ा बैटरी प्रोवाइड किया है।
Realme C65 5G Phones की कीमत
इस फोन का शुरुआती कीमत 10 हजार है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट के बाद यह फोन 7 हजार के अराउंड में मिल जाएगा।
प्रीमियम लुक में लॉन्च हुई Tata Nano कार, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, अभी खरीदें।
15 हजार रुपये सस्ते हुआ Moto का ये धांसू फोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ तुरंत करें ऑर्डर।
Tata ने लॉन्च कि अपनी नई इलैक्ट्रिक कार, डीजल इंजन के साथ भी हो सकती है लॉन्च जानिए इसके बारे में।