New Maruti Swift: भारत में मारुति और सुजुकी ने पार्टनरशिप कर रखा है। लेकिन भारत से बाहर सुजुकी अपने दम पर कारों की बिक्री करती है। सुजुकी ने जापान में होने जा रहे मोबिलिटी शो में अपने कई नए मॉडल को प्रदर्शित करने की बात कही है। आपको बता दे कि यह ऑटो शो 26 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच टोक्यो में आयोजित किया जाएगा। यहीं हमें सुजुकी की आने वाली इलेक्ट्रिक कर eVX और eWX का नया लुक देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 2024 में आने वाली नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का कॉन्सेप्ट मॉडल भी इसी शो में दिखाया जा सकता है। हालांकि सुजुकी इसे अपने नाम से पेश करेगी।
सुजुकी की ओर से कहा गया है कि इस नई स्विफ्ट को ड्राइव एंड फील्ड कॉन्सेप्ट पर बनाया जा रहा है। जिसमें ग्राहकों के अनुभव को और भी बेहतर किया जाएगा। हालांकि इसके डिजाइन में आपको कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। यह अभी के स्विफ्ट जैसे ही दिखने वाली है। लेकिन इसके फ्रंट ग्रील को थोड़ा बड़ा किया जाएगा। वही आगे से इसमें थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकते हैं।
आने वाली इस नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का बोनट एसयूवी से काफी ज्यादा प्रेरित होने वाला है। भारत में आज के समय एसयूवी का चलन काफी ज्यादा है। इसी को देखते हुए कंपनी यह फैसला ले सकती है। इसमें एलइडी हेडलैंप और नई फोग लैंप सेटअप देखने को मिलेगा जो पहले के मुकाबले ज्यादा शार्प और अट्रैक्टिव होगा।
नई सुजुकी स्विफ्ट का इंटीरियर बलेनो हैचबैक की तरह फीचर लोडेड होने वाला है। यह डुएल टोन ब्लैक और ग्रे शेड के साथ आएगी। इसमें एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कंपनी का सपोर्ट मिलने वाला है इसमें 9 इंच का फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
मारुति सुजुकी से जुड़े लोगों का मानना है की नई स्विफ्ट को 2024 के पहले तिमाही में ही लॉन्च किया जा सकता है। इसका इंतजार ग्राहकों को बेसब्री से है और इसी को देखते हुए कंपनी यह फैसला लेने वाली है। नई स्विफ्ट की सबसे बड़ी खासियत इसकी हाइब्रिड पावरट्रेन होने वाली है। इसमें आपको वही पुराना 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। लेकिन इसमें मिलने वाला स्ट्रांग हाइब्रिड पावर ट्रेन इसकी माइलेज को बढ़ाकर 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का कर सकता है। अगर इस माइलेज के साथ स्विफ्ट लॉन्च होती है तो यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन जाएगी।