ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने आई Mahindra Scorpio, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगे जबरदस्त फीचर्स।

New Mahindra Scorpio: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा है। हालांकि, इस बीच महिंद्रा स्कॉर्पियो की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। धरातल टाइम्स इस कार के लुक से लेकर मजबूती तक ग्राहक इसे पसंद करते हैं।

बात चाहे एडवांस फीचर्स की हो या फिर इंजन पावर की, ग्राहकों को ये कारें हर नजरिये से परफेक्ट विकल्प लगती हैं। वहीं, 7-सीटर होने से कार की लोकप्रियता बढ़ जाती है। आइए जानते हैं नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के बेहतरीन फीचर्स के बारे में –

New Mahindra Scorpio के जबरदस्त फीचर्स

फीचर्स के मामले में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस प्रीमियम कार में आपको एलईडी टेल लैंप, दूसरी पंक्ति एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैंप, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी पावर विंडो (सेंटर कंसोल पर स्विच), एलईडी टेल लैंप, एडवांस्ड मिलते हैं। धरातल टाइम्स इंच स्टील व्हील, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

पावरफुल इंजन

New Mahindra Scorpio में आपको इंजन के तौर पर 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 132PS की पावर और 300Nm का टॉर्क आउटपुट जेनरेट करने की क्षमता रखता है। धरातल टाइम्स इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

कीमत

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को आप S और S11 2 वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके S वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये है। जहां तक कार के टॉप मॉडल की बात है तो यह आपको 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक मिलती है। इस कार में आपको कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment