अपने शानदार फीचर्स से ऑटोसेक्टर में राज करने आ रही Mahindra Bolero, जानिए इसके फीचर्स और तगड़े इंजन के बारे में।

New Mahindra Bolero:गांवों में रहने वाले लोगों की पहली पसंद की एसयूवी आज शहरो में रहने वाले छोटे से लेकर बड़े परिवारों की प्राथमिक गाड़ी बनकर उभरी है।इस सात सीटर एसयूवी का माइलेज किसी भी कॉम्पैक्ट एसयूवी या हैचबैक से कहीं बेहतर है।

लुक भी है फाडू

इसमें फ्रंट में नई ग्रिल, बंपर और नए एलईडी हेडलैंप के साथ नया बोनट होगा।साथ ही इसमें महिंद्रा का नया धरातल टाइम्स LOGO भी देखने को मिलेगा।इसे नीचे की तरफ फॉग लैंप से लैस किया जाएगा।इससे इसका लुक और भी ज्यादा फाडू हो जाएगा।

फीचर्स

इसमे आपको कीलेस एंट्री,रिमोट फ्यूल लिड ओपनर,सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,धरातल टाइम्स औक्स और USB कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-सक्षम म्यूजिक सिस्टम,मैनुअल AC और पावर स्टीयरिंग जैसे मस्त फीचर्स मिलेंगे।

शक्तिशाली इंजन

यह एसयूवी 1493 सीसी टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगी जो 74.96 बीएचपी की पावर जेनरेट करने मे सक्षम होगा। धरातल टाइम्स इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा ।

माइलेज

माइलेज की बात करे तो यह 26 Kmpl का माइलेज देगी।

कीमत

कंपनी इस सेवन सीटर एसयूवी को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है।धरातल टाइम्स बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 9.78 लाख रुपये,जबकि टॉप वेरिएंट लगभग आपको 10.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment