Stocks to BUY: शनिवार यानी 20 जनवरी को बाजार पूरे दिन के लिए खुला रहेगा. पोजिशनल निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने 5 स्टॉक्स में 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. जानें कमाई वाला टारगेट और स्टॉपलॉस.
Stocks to BUY: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गुड न्यूज है. शनिवार को बाजार पूरे दिन के लिए खुला रहेगा और सोमवार को बंद रहेगा. शुक्रवार को बाजार में 3 दिनों के बाद हरियाली लौटी है. अगर आप हफ्ते दो हफ्ते के लिहाज से चुनिंद स्टॉक्स की तलाश में हैं तो एक्सिस डायरेक्ट ने 5 शानदार स्टॉक्स को चुना है. आइए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
HFCL Share Price Target
एचएफसीएल का शेयर 88.55 रुपए पर बंद हुआ. इसे 87.60 – 88.50 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 99 रुपए का टारगेट और 86.30 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
CESC Share Price Target
यह पावर स्टॉक 143.65 रुपए पर बंद हुआ. 142.56 – 144 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 160 रुपए का टारगेट और 140.50 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
Aptech Share Price Target
यह आईटी स्टॉक 283.4 रुपए पर बंद हुआ. 278.50 – 282.50 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 297.50 रुपए का टारगेट और 275 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
NCC Share Price Target
यह कंस्ट्रक्श स्टॉक 203.55 रुपए के स्तर पर है. 196.60 – 200.70 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 210.10 रुपए का टारगेट और 196 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
RCF Share Price Target
यह केमिकल स्टॉक 177.3 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 175.50 – 177.30 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 185.90 रुपए का टारगेट और 173 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
3 कारोबारी सत्रों की गिरावट पर लगा विराम
इधर 3 कारोबारी सत्रों की लगातार गिरावट पर विराम लगा. वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार 496 अंक उछाल के साथ 71683 और निफ्टी 160 अंकों की तेजी के साथ 21622 अंकों पर बंद हुआ. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “निचले भाव पर खरीदारी और उत्साहजनक वैश्विक संकेतों ने बाजार को गिरावट से उबरने में मदद की. हालांकि निवेशक अभी निराश हैं और तेजी में नरमी आने की उम्मीद कर रहे हैं.”
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)