Hyundai की इस SUV के मार्केट में आते ही फिदा हुए लोग, 26Kmpl के माइलेज और लग्ज़री लुक के साथ मिलेंगे सनरुफ फीचर्स।

नई दिल्ली: New Hyundai Venue.कार सेक्टर में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी ह्युंडई के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक गाड़ियां है। जिसमें दशकों से सेल हो रही है। कंपनी ने ह्युंडई वैन्यू का नया अवतार लॉन्च कर मारुति, टाटा मोटर्स के तो होश उड़ा दिए हैं। कंपनी ने ADAS के साथ सनरुफ फीचर्स दिए है, और कीमत भी कम रखी है।

नई ह्युंडई वैन्यू अपने कॉम्पैक्ट बॉक्सी डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ वैन्यू की सेल तेजी से बढ़ रही है। खबरों में बताया जा रहा है कि कि इसका वेटिंग पीरियड काफी लंबा हो गया है।

कम कीमत में धड़ाधड़ हो रही नई Hyundai Venue की सेल

वैन्यू काफी किफायती एसयूवी में से एक है, जिससे इसकी धड़ाधड़ सेल हो रही है। कार की 7.77 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.48 लाख रुपये एक्स शोरूम बैठती है। वही यदि आप वैन्यू कि बुकिंग लेते हैं तो आपको 30 सप्ताह यानि करीब 5 से 6 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।

दमदार इंजन और शानदार माइलेज

वही नई Venue में 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज मिलता है। नए अवतार में आई कारमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का विकल्प भी दिया था। वहीं पहले से मौजूद 1.0 लीटर टर्बो और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी ये उपलब्‍ध है। कंपनी कार को 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स ऑप्सन दे रही है।

लोग माइलेज के वजह से काफी इंतजार कर रहे हैं। कार का पेट्रोल मॉडल 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल मॉडल 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

नई Venue में ADAS के साथ मिलता है सनरुफ फीचर्स

कंपनी ने नई वैन्यू में एक से बढ़कर एक फीचर शामिल किए हैं, नए मॉडल कार में सनरुफ फीचर्स के साथ ADAS भी दिया है। इसी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चाइल्ड लॉक, एबीएस, ईबीडी, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर सीट रिक्लाइनर और आर्मरेस्ट जैसे ढेरों फीचर्स है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *