नई दिल्ली:New Hyundai i20. आखिरकार ग्राहकों के लिए हुंडई ने अपने पोर्टफोलियों में नया अपडेट किया है, कंपनी ने क्रेटा से पहले New Hyundai i20 को उतार दिया है, ये कार एक बेस्ट सेलिंग कार है, जिसे मार्केट में काफी पंसद किया जाता है। कंपनी ने इसमें ना केवल डिजाइन में अपडेट किए बल्कि कई कलर ऑप्सन भी दिए है।
कंपनी ने हाल ही में अपडेटेड New Hyundai i20 को लॉन्च किया है। फेसलिफ्ट हैचबैक की कीमत ₹6.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है। कंपनी ने इसे 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। ऐसे ग्राहक जो इस कार बुकिंग की हैं तो बड़ी खुशखबरी सामने आई अपडेटेड i20 फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है।
New Hyundai i20 के ये हैं कलर ऑप्सन
हुंडई i20 को पहले से कहीं ज्यादा अपडेट कर दिया गया है। जिससे अब ग्राहकों के लिए ये हैचबैक सात कलर ऑप्शन एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फियरी रेड, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ जैसे कलर ऑप्सन में खरीदने के लिए मौजूद है।
नए इंजन में आ गई New Hyundai i20
नई हुंडई i20 1.2-लीटर NA पेट्रोल मोटर से लैस है, जो 82bhp की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क बनाता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और एक IVT यूनिट शामिल है।
नई हुंडई आई20 अपने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 20.25 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है। हालांकि 1.5 लीटर डीजल इंजन सबसे अधिक 25.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है। कंपनी इस कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हैं।
नई New Hyundai i20 में हो गई फीचर्स की भरमार
नई हुंडई आई20 को ढेर सारे फीचर्स शामिल किए गए, जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इनोफोटेंमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व ब्लू लिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, 16 इंच डुअल टोन अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे खास फीचर्स दिए गए है।