नई दिल्ली: हम सब जानते है की Honda कंपनी हमेशा से ही सस्ते और बहुत ही बेहतरीन गाड़ियां बनती हैं यही कारण हैं लोग Honda की गाड़ियों को बहुत अधिक पसंद करते हैं अब Honda जल्द ही New Honda Elevate SUV को लॉन्च करने वाली जिसमें आकर्षक डिजाइन के साथ ही ग्राहकों को बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन का सपोर्ट देखने के लिए मिल जाएगा जो निश्चित तौर पर इस वर्ष 2024 में ग्राहकों के लिए बेहतर आप्शंस है।
New Honda Elevate SUV फीचर्स
New Honda Elevate SUV में Honda कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन आधुनिक फीचर्स लेकर आ रही है। इस SUV में आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6 एयरबैग, 8 स्पीकर, लेदरेट ब्राउन, 16-इंच स्टील व्हील, डुअल फ्रंट एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन, अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
New Honda Elevate SUV का इंजन
दोस्तों जैसा की हम जानते हैं Honda की गाड़ियां हमेशा से ही बेहतरीन लुक और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में New Honda Elevate SUV में भी आपको एक सुपर पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। इस कार में बेहतरीन और स्मूथ राइड के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करने की झमता रखता है। वहीं इसके अलाव इस SUV में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है, जो इस SUV के इंजन को और भी दमदार बनाता है।
New Honda Elevate SUV माइलेज
New Honda Elevate SUV के माइलेज की बात करें तो इस SUV के मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट में 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर तो CVT वेरिएंट में 16.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
New Honda Elevate SUV Price
New Honda Elevate SUV के प्राइस को लेकर अभी तक कोई खुलासा तो नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी में यह कहा गया है कि इस SUV को कम बजट कैटेगरी में पेश किया जाएगा, ताकि सभी लोग इस खरीदने में सक्षम हो