New Creta: जोरदार माइलेज के साथ लांच हुई नई क्रेटा की यह शानदार कार फीचर सुनकर आप भी हैरान

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, नए फीचर और ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। नई क्रेटा की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हुंडई ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को सात कलर ऑप्शन में पेश किया है जो कुछ इस प्रकार हैंः

एटलस व्हाइट + एबिस ब्लैक

नई हुंडई क्रेटा कुल 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 6 मोनोटोन और एक ड्यूल-टोन कलर शेड है। डेनिम ब्लू, नाइट ब्लैक और टायफून सिल्वर कलर शेड इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में मिलते थे जो अब उपलब्ध नहीं है।

इंजन और गियरबॉक्स

हुंडई ने नई क्रेटा कार में पहले वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115पीएस/144एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम) देना जारी रखा है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

प्री-फेसलिफ्ट क्रेटा में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया था जिसे बंद कर दिया गया है। अब इसकी जगह नई क्रेटा में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160पीएस/253एनएम) दिया गया है, जिसके साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है।

फीचर और सेफ्टी

नई हुंडई क्रेटा में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 8-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

2024 हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment