ये क्या, 64MP कैमरा क्वालिटी, 5000mAh की तगड़ी बैटरी और इतने सारे फीचर्स वो भी इतनी कम कीमत में, जल्द खरीद लाइए यह 5G स्मार्टफोन।

मोटोरोला ने हाल ही में एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया है. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. द टेक आउटलुक ने BIS की वेबसाइट पर मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को देखा है, जिससे ये हिंट मिलता है कि कंपनी भारतीय बाजार में स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है. मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को मॉडल नंबर XT2401-1 के साथ देखा गया है. हालांकि सर्टिफिकेशन से इसके फीचर्स का पता नहीं चलता है. हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय वेरिएंट में भी यूरोपीय मॉडल की तरह स्पेसिफिकेशंस होंगे.

फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा यूरोपियन मॉडल में 2,712 x 1,220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच कर्व्ड पोलेड है.

Hyundai  ने अपनी इस लग्जरी कार की कीमत में की कटौती, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगी इतनी सस्ती।

इसका डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है और इसमें इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है. मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा का फ्रेम सैंडब्लास्टेड एल्यूमीनियम से बना है, और फोन में IP68 पानी और धूल सुरक्षा भी है.

स्मार्टफोन में सभी ग्राफिक्स-वाले काम के लिए एड्रेनो 735 जीपीयू के साथ जोड़े गए स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर चलता है. फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.

कैमरे के तौर पर मोटोरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS-सपोर्टेड प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है.

जो चाहिए वो सब मिलेगा Samsung  के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में, 50MP सेल्फी कैमरा, 6,000mAh की धांसू बैटरी वो भी सिर्फ 12 हजार रुपए के अन्दर।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment