नई दिल्ली. Samsung ने बीते दिनों भारत में Galaxy F15 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. ये कंपनी का एक बजट सेगमेंट का फोन है, जिसमें सेगमेंट के हिसाब से कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. इस लिहाज इस फोन को एक अच्छा ऑलराउंडर फोन माना जा सकता है. इसमें 90Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसरस और 6,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Samsung Galaxy F15 5G की कीमत बेस वेरिएंट 4GB + 128GB के लिए 12,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये तय की गई है. इसे ब्लैक, वायलेट और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy F15 5G की खूबियां
सैमसंग का Galaxy F15 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 5 पर चलता है. अच्छी बात ये है कि इसमें ग्राहकों को 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और चार साल तक OS अपग्रेड्स भी मिलेंगे. इस नए स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
Galaxy F15 5G में ग्राहकों को 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर भी मिलेगा. फोन की मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, Wi-Fi 02.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.3, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.
पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Gurkha SUV का 5-डोर माॅडल, जानिए इसकी कीमत।
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए फोन के रियर में 50MP + 5MP + 2MP कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है और यहां 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.