सिर्फ 2 लाख की कीमत में घर लाइए ये शानदार Electric SUV, प्रीमियम लुक के साथ कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स।

MG ZS EV: साल 2020 में एम जी ने अपनी दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV को लांच किया था। लॉन्च होते ही इस एसयूवी को ग्राहकों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने लगी। इसमें सबसे बड़ा बैट्री पैक दिया जाता था। वहीं इसके फीचर्स काफी आधुनिक थे। अब कंपनी की 100वीं सालगिरह पर इस कार की कीमत में कटौती कर दी गई है।

MG ZS EV की कीमत में लगभग 2.3 लाख रुपए की कमी आई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के तीन मॉडल भारतीय बाजार में बेचे जाते हैं। इसके लोअर वेरिएंट की कीमत 22 लाख रुपए से शुरू होती है जो अब ₹50000 कम कीमत पर मिलेगी।

MG ZS EV के एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 2.3 लाख रुपए की कमी देखी गई है। इस वेरिएंट कि अभी कीमत 25 लाख रुपए के आसपास है। वहीं इसके टॉप वैरियंट एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट की कीमत में ₹200000 की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 25.89 लाख रुपए है। इनके इंटीरियर बहुत ही जबरदस्त है। वही यह कार किसी स्पोर्ट्स कार जैसी लगती है।

MG ZS EV में 50.3 किलोवाट टावर का बड़ा बैट्री पैक दिया जाता है और यह बैट्री पैक इसके फ्रंट एक्सेल में लगे मोटर को चलाने का काम करता है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के द्वारा 174 बीएचपी का पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। इस पावर के साथ भी यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने पर 461 किलोमीटर तक का रेंज दे देती है इसका मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई कोना से होता है।

यह उन पहले कारों में से एक है जिसमें लेवल 2 का ADAS फीचर दिया जाता था। वहीं इसमें लेन एसिस्ट, स्पीड एसिस्ट सिस्टम, रियर ड्राइवर, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलाइजन वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। हाल ही में एमजी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था जिसमें वह कहती है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी ने अभी तक 25 करोड़ किलोमीटर तक का सफर तय कर लिया है और इसमें 3 करोड़ किलोग्राम तक CO2 उत्सर्जन को रोका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *