MG Hector Facelift: MG हेक्टर बहुत सारे देशों में बेची जाती हैं अलग नाम और अलग ब्रैंड से, जैसी कि इसे चाइना में बाउजुन 530 के नाम से बेचा जाता है और कुछ एशियन मार्केट में इस गाड़ी को शेवरलेट कैप्टिवा के नाम से बेचा जाता है और इंडोनेशिया में इस SUV को अल्माज के नाम से बेचा जाता है।
MG Hector Facelift ने इंडोनेशिया में किया डेब्यू
इंडोनेशिया में गाईकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो 2023 चल रहा है और इस ऑटो शो में वुलिंग ने नई अल्माज RS को इंट्रोड्यूस किया है, इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव भी किया गया है और नए फीचर भी ऐड करे गए हैं। यह गाड़ी नई MG हेक्टर फेसलिफ्ट हो सकती है?
फेसलिफ्ट में फ्रंट डिजाइन में नई ग्रिल ऑफर की गई है
MG कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में सबसे पहले हेक्टर SUV जून 2019 को लॉन्च किया था, एमजी कंपनी के पोर्टफोलियों की यह पहली गाड़ी थी इंडियन कार मार्केट के लिए और इस गाड़ी के फेसलिफ्ट में फ्रंट डिजाइन में नई ग्रिल ऑफर की गई है और नया एलॉय व्हील डिजाइन भी दिए गए है और भी बहुत सारेनए फीचर इस गाड़ी में ऑफर किए गए हैं।