कार से भी ज्यादा पॉवर और उम्मीद से अधिक माइलेज देंगी यह धाकड़ बाइक, कीमत और लुक में बेस्ट

Ducati Diavel: विश्व के सबसे महंगी बैकों में शामिल इटली की डुकाटी आज युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आती है भारत में भी लोग उसे काफी पसंद करते हैं यही कारण है कि कंपनी ने आप अपनी नई डुकाटी दीवाल बिफोर को लांच कर दिया है उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस बहुत ही शानदार है आज इस आर्टिकल में हम इसी को विस्तार से जानने वाले हैं।

Ducati Diavel में 1158 सीसी का V4 चार वाल्व सिलेंडर काउंटर रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट ट्विन प्लस फायरिंग आर्डर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन के द्वारा 7500 आरपीएम पर 126 न्यूटन मीटर का तोड़कर 10750 आरपीएम पर 170 पीएस का पॉवर जनरेट किया जाता है। यह बाइक मुश्किल से 10 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। यही कारण है कि इसमें कंपनी 20 लीटर का फ्यूल टैंक का ऑफर करती है।

इसके जरिए आप लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं। इसकी सेफ्टी बहुत ही दमदार है। इसमें डुएल चैनल ABS के साथ दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिया जाता है। एबीएस होने के कारण इस बाइक को कंट्रोल करना बहुत ही आसान हो गया है। इस बाइक के फ्रंट वाले चक्की में फुली एडजेस्टेबल यूएसडी फोर्क और पीछे वाले चक्के में एडजेस्टेबल मोनोशॉक सिंगल साइडेड स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है। इसके चक्कों की साइज 431 मिली मीटर और 406 मिलीमीटर की है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment