1.40 लाख रुपये सस्ता हुआ MG Comet EV का टॉप वेरिएंट, बनी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

MG मोटर्स ने हाल में अपने 100 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर MG मोटर्स ने अपने सभी गाड़ी के मॉडल्स की कीमत में कटौती की है. इससे पहले कंपनी ने अपने मॉडल्स की स्टार्टिंग कीमत का एलान किया था. लेकिन अब कंपनी ने अपने मॉडल्स की डिटेल्ड कीमतों को जारी कर दिया है.

MG ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल MG Comet EV की कीमत में अच्छी खासी कटौती की है. सबसे ज्यादा कटौती कंपनी ने अपने ZS EV मॉडल में की है. ZS EV के शुरुआती दाम में 3.9 लाख रुपये की कमी देखी जा सकती है.

MG Comet EV की कीमत

कंपनी ने MG Comet EV की एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख से लेकर 8.58 लाख के बीच तय की है. कंपनी ने इस कटौती के दौर में Comet के एंट्री लेवल वेरिएंट पेस ट्रिम की कीमत में 99,000 रुपये की कटौती की है जबकि टॉप वेरिएंट Plush ट्रिम की कीमत में 1.40 लाख रुपये की कटौती की है

READ MORE

सबसे जरूरी बात है कि कंपनी के इस फैसले के बाद MG Comet EV अब देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. इससे पहले ये टाइटल टाटा टियागो ईवी के पास था. टियागो की एक्सशोरूम कीमत 8.29 लाख से लेकर 12.09 लाख रुपये तक है. कंपनी ने Comet EV को मई 2023 में लॉन्च किया था, Comet EV और टियागो ईवी की कीमत में एक बड़ा अंतर था. कंपनी की इस कटौती के बाद कीमत अब 8.69 लाख-12.04 लाख रुपये के बीच हो गई है.

लॉन्च के बाद से ही Comet EV की आलोचना उसकी ज्यादा कीमत के चलते हो रही थी. एक्सपर्ट्स का तर्क था कि इतनी कीमत में कोई भी ग्राहक किसी इलेक्ट्रिक हैचबैक की ओर जाना पसंद करेगा, बजाए किसी छोटी कार के. Comet EV का टू-डोर कॉन्सेप्ट ले आउट और लिमिटेड रेंज, इसको सिर्फ एक शहरी कार के तौर पर स्थापित करती है. इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो उसमें सभी शानदार फीचर्स मौजूद हैं. टॉप वेरिएंट की कीमत टियागो के एंट्री लेवल वेरिएंट से ज्यादा है.

रेफरेंस के लिए, कंपनी का दावा है कि Comet EV की सिंगल चार्ज में रेंज 230 किमी है. ये रेंज ARAI-सर्टिफाइड है. Comet EV में कंपनी की ओर से 17.3kWh बैटरी पैक मिलता है. कंपनी की ओर से इसमें रियर एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, ये मोटर 42hp और 110Nm का टॉर्क पैदा करती है.

टियागो ईवी की बात करें तो उसके एंट्री-लेवल MR वेरिएंट की रेंज 250 किमी है, जो ARAI सर्टिफाइड रेंज है. टाटा ने टियागो में 19.2kWh बैटरी पैक दिया है. फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 61hp और 110Nm का टॉर्क पैदा करती है.

ZS EV की कीमत

कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ZS EV के नए एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव ट्रिम में सबसे ज्यादा कटौती की है. इस कार को कंपनी ने 18.98 लाख रुपये में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत में 3.9 लाख रुपये तक की कटौती की है. इसके अलावा मौजूदा एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो ट्रिम्स की कीमतों में कंपनी ने क्रमश 2.9 लाख रुपये, 1.02 लाख रुपये और 92,000 रुपये की कटौती की है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment