मारुति सुजुकी की Mini Fortune लॉन्च हुई नए लुक में, मारुति सुजुकी की इस Mini Fortuner की बढ़ रही है डिमांड।

Maruti XL6: अगर आप मारुति सुजुकी कंपनी की XL6 MPV गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रही है। तो आप के लिए बुरी खबर है, क्योंकि इस गाड़ी की डिमांड ज्यादा बढ़ने के कारण इसका वेटिंग टाइम बढ़ गया है और लेटेस्ट रिपोर्ट से इस गाड़ी का नया वेटिंग पीरियड सामने आया है।

Maruti XL6: 4 से 16 हफ्तों का वेटिंग पीरियड

लेटेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग इस गाड़ी पर 4 से लेकर 16 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड है और यह वेटिंग पीरियड वेरिएंट लोकेशन, कलर, इंजन ऑप्शंस, स्टॉक अवेलेबिलिटी और दूसरे फैक्टर पर भी डिपेंड करेगा. इस वेटिंग पीरियड के बारे में और जानने के लिए नजदीकी मारुति ऑथोराइज्ड NEXA डीलरशिप से इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं।

Maruti XL6: कीमत और इंजन, सीटिंग कपैसिटी

गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत ₹11.56 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹14.80 लाख से शुरू होती है. गाड़ी में 1462cc का इंजन दिया गया है और यह गाड़ी सिक्स सीटर सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है. गाड़ी में पेट्रोल और CNG फ्यूल टाइप ऑफर किया जाता है गाड़ी की बूट स्पेस 209 लीटर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *