नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन में कार कंपनियां ऑफर्स और डिस्काउंट देकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करती हैं. इसी क्रम में मारुति सुजुकी भी अपनी एक बेस्ट सेलिंग कार पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट देने की घोषणा की है. मारुति सुजुकी इस कार पर नवंबर महीने में 45,000 रुपये तक के ऑफर्स की पेशकश कर रही है. आइये जानते हैं इस ऑफर की पूरी डिटेल्स.
दरअसल, यह ऑफर मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार वैगनआर (Maruti WagonR) पर है. कंपनी इस कार पर नवंबर 2023 में कुल 45,000 रुपये के ऑफर्स दे रही है. इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है.
Honda की इस कार ने जीता सबका दिल, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स।
क्या है ऑफर?
नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर पर 25,000 रुपये की नकद छूट, साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन्हें मिलाकर आप वैगनआर की खरीद पर कुल 49,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. पिछले कुछ महीनों में वैगनआर की बिक्री में तेजी देखी गई है. अक्टूबर 2023 में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 22,080 यूनिट्स बेचीं, जबकि अक्टूबर 2022 में 17,945 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें 23% की वृद्धि दर्ज की गई.
कितनी है कीमत?
मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इसे 1-लीटर और 1.2 लीटर इंजन में पेश करती है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. कंपनी इसे चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ ट्रिम में बेच रही है. इसमें से LXi और VXi ट्रिम्स CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध हैं. वैगनआर में 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. वहीं माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में यह 25.19kmpl और सीएनजी में 34.05km/kg का माइलेज ऑफर करती है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल मिलते हैं. सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट पर) जैसे फीचर्स दिए हैं. भारतीय बाजार में वैगनआर का सीधा मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोन सी3 से है.
मोका है सिर्फ आज का, 1 लाख की बचत में खरीद लाइए Bolero, लुक से लेकर फीचर्स सब कुछ मिलेगा शानदार।