Maruti WagonR: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास भी एक कार हो। लेकिन इस मंहगाई के दौर में हर कोई कार नहीं खरीद पता है और उनका यह सपना अधूरा ही रह जाता है। अगर आप भी उन लोगो मे से है। जिनका सपना भी कार खरीदने का है। लेकिन कम बजट होने के कारण वे एक नई कार नहीं खरीद पा रहे हैं। तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है।
इस रिपोर्ट में हम भारतीय वाहन बाजार की बेस्ट सेलिंग कार मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के बारे में बात करेंगे। जिसे कंपनी ने आकर्षक लुक के साथ ही दमदार इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इस कार में आपको ज्यादा केबिन और बूट स्पेस मिलता है। वहीं बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिल जाता है।
Maruti WagonR की कीमत इतनी ज्यादा
अगर बात इस कार के कीमत की करें तो मार्केट में यह कार आपको 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में मिलेगी। हालांकि इससे कम कीमत पर भी अगर आप चाहें तो इस कार को खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि आजकल ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट आ गई हैं। जहाँ पर इस बाइक के पुराने मॉडल को सेल किया जा रहा है।
Carwale पर बेस्ट डील
Carwale वेबसाइट मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के 1.0 VXI मॉडल पर डील ऑफर कर रही है। यह पेट्रोल इंजन कार है और नोएडा में मौजूद है। इस 45,000 किलोमीटर चली कार के लिए यहाँ पर 2.95 लाख रुपये की मांग की गई है। आपको बता दें कि यह 2014 मॉडल कार है और अभी काफी समय तक चलाई जा सकती है।
3 लाख से भी कम में Maruti WagonR
मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के 2014 मॉडल को बिक्री के Carwale वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है। इस पेट्रोल इंजन कार को कानपुर में उपलब्ध कराया गया है। इस 71,000 किलोमीटर कार के लिए यहाँ पर 2.75 लाख रुपये की मांग की गई है। यह 4,949 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी आपको मिल जाएगी।
2013 मॉडल मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) को आप 2.8 लाख रुपये में Carwale वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस कार में सीएनजी किट भी लगा हुआ है जिससे कि इसमें आपको काफी ज्यादा माइलेज मिल जाता है। यह कार अच्छी कंडीशन में है और गाज़ियाबाद में मौजूद है।