धांसू माइलेज के साथ Maruti की नई Tour H1 कार कर देंगी Tata Punch की बत्ती गुल, 4.8 लाख रुपये कीमत फीचर्स..

New Maruti Suzuki Tour H1 : 34kmpl माइलेज के साथ Maruti की नई Tour H1 कार कर देंगी Tata Punch की बत्ती गुल, 4.8 लाख रुपये कीमत में मिलेंगे धड़ाधड़ फीचर्स। मारुति सुजुकी लगातार ग्राहकों के लिए नई-नई कारों के विकल्प जोड़ती जा रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी Jimny और Fronx कारों को लॉन्च किया है। हालांकि उसकी ऑल्टो 800 बंद भी हो गई है। Maruti आल्टो सबके दिलो पर राज कर रही है।

मारुती सुजुकी नई Tour H1 कार को कर रही लांच

आपकी जानकारी के लिए बतादे मारुती सुजुकी कंपनी ने एक और नई ऑल्टो भारत में लॉन्च कर रही है। इसमें माइलेज भी 34kmpl से ज्यादा का मिलने वाला है। कंपनी ने ऑल्टो K10 को Tour H1 नाम से रीलॉन्च किया है। आइये जानते है Maruti Tour H1 कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

आपको बतादे Maruti Tour H1 कंपनी की Alto K10 पर आधारित है। यानी इसमें ऑल्टो के10 वाला ही इंटीरियर और एक्सटीरियर देखने को मिलेगा। हालांकि कॉस्ट कटिंग के रूप में बम्पर, ओआरवीएम और दरवाज़े के हैंडल ब्लैक कलर में देखने क मिलेगा। Maruti Tour H1 कार में कमर्शियल हैचबैक बिना व्हील कवर के स्टील के व्हील देखने को मिलेगा।

Maruti Tour H1 Car में मिलेंगे Advance Features

फीचर्स की अगर बात करे तो Maruti Tour H1 कार में डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सामने बैठे लोगों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Maruti Tour H1 Car Color Option

कलर ऑप्शन की बात करे तो Maruti Tour H1 कार में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। Maruti Tour H1 कार में मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट कलर देखने को मिलेंगे।

Maruti Tour H1 Car Strong & Powerfull Engine

इंजन की अगर बात करे तो Maruti Tour H1 कार में 1.0-लीटर के-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह पेट्रोल पर 5,500 आरपीएम पर 65 बीएचपी और सीएनजी इंजन में 5,300 आरपीएम पर 56 बीएचपी तक पावर देगा। Maruti Tour H1 में पेट्रोल पर 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम और सीएनजी मोड में 3,400 आरपीएम पर 82.1 एनएम जेनरेट करेंगा।

Maruti Tour H1 Car Extra Mileage

माइलेज की अगर बात करे तो Maruti Tour H1 कार में पेट्रोल पर 24.6 किमी/लीटर और सीएनजी में 34.46 किमी/किग्रा का माइलेज देखने को मिलेगा।

Maruti Tour H1 Car Price

मिली जानकारी अनुसार बतादे Maruti Tour H1 कार में आपको पेट्रोल के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलने वाला है। Maruti Suzuki कंपनी ने Maruti Tour H1 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.80 लाख रुपये रखी है, जबकि सीएनजी वर्जन की कीमत 5.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी देखने को मिलेंगी। .

like To Read:-

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment