Creta के टक्कर में आई बजट फ्रेंडली  Maruti WagonR, लुक के साथ करेंगी मार्केट में धमाल।

“भारतीय मार्केट में मिड-सेगमेंट SUV की डिमांड बढ़ रही है और इस उत्कृष्ट डिमांड को पूरा करने के लिए कई कंपनियों ने शानदार SUV कारें उतारी हैं। Maruti Suzuki WagonR भी उनमें से एक है जिसे भारतीय ग्राहकों ने अपना पसंदीदा बनाया है।

Maruti Suzuki WagonR के फीचर्स

WagonR में दो एयरबैग्स जैसे बहुत से सुरक्षा फीचर्स समेत, ABS, EBD, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, स्टीयरिंग लॉक, चाइल्ड सिक्योरिटी लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, और इंजन इमोबिलाइजर जैसे उन्नततम फीचर्स शामिल हैं।

CNG कारों को टक्कर देने आ रही है नेक्सॉन समेत ये 3 नई सीएनजी एसयूवी, देखिए लिस्ट।

Maruti Suzuki WagonR का इंजन

इसके साथ ही, WagonR में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 88bhp की पावर प्रदान करता है। यहां आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT ऑप्शन भी मिलता है।

Maruti Suzuki WagonR की माइलेज

मारुति वैगनआर पेट्रोल में 27 km/l और CNG में 32 km/kg की माइलेज का दावा किया गया है। एएमटी ट्रिम्स में भी 24.43 km/l का माइलेज है।

Maruti Suzuki WagonR की कीमत

WagonR की बेस वेरिएंट 5.54 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि टॉप वेरिएंट 7.42 लाख रुपये की रेंज में आती है।

1 लाख की कीमत में घर लाइए MG Comet EV,  जबरदस्त फीचर्स के साथ अब होगी पैसों की बचत।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment