सिर्फ 8000 रूपए की EMI पर मिल रही Maruti Suzuki की धांसू कार, देखें पूरा प्लान

मारुती सुजुकी Wagon-R मिलेगी बढ़िया कीमत पर
मारुती सुजुकी देश की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है जिनकी WagonR को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। मारुती सुजुकी की इस गाडी में बढ़िया फीचर के साथ साथ ज्यादा स्पेस व माइलेज मिल जाती है जिसके चलते इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। WagonR का हालही में नया मॉडल आया था जिसको लोगों ने और भी ज्यादा पसंद किया क्यूंकि अब इसमें पहला के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर डाले गए हैं। आइये जानते है इस गाडी के सभी फीचर व परफॉरमेंस के बारे में और देखेंगे क्या है इसकी कीमत व EMI प्लान।

Wagon r इंजन पावर कितनी है

मारुती सुजुकी Wagon R के कुल 11 वैरिएंट आते हैं जिनमे CNG व ड्यूल टोन कलर भी शामिल है। इस गाडी में आपको 1.0-लीटर K-Series ड्यूल जेट VVT पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैन्युअल, AGS और CNG में उपलब्ध है इसका मैन्युअल वैरिएंट 66bhp की पावर व 89Nm का टार्क निकालता है वही CNG मॉडल 82.1Nm।

इसमें आपको एक बड़े इंजन 1.2-लीटर एडवांस्ड K-series का ऑप्शन भी मिल जाता है जो 89bhp की पावर व 113Nm का टार्क निकालने में सक्षम है। अगर बात करे इस गाडी की माइलेज की तो ये 23.56 से लेकर 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर देती है और इसी माइलेज की वजे से लोग इस गाडी के दीवाने है। इतनी माइलेज के साथ फीचर से भरी हुई हैचबैक गाडी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

मिलते हैं बढ़िया फीचर व सेफ्टी

नई Wagon R में आपको मिलता है 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमे स्मार्ट प्ले स्टूडियो व स्मार्टफोन नेविगेशन मिलता है। साथ में कंपनी इस गाडी में चार स्पीकर भी देती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ। अगर बात करे इसकी सेफ्टी की तो इसमें आपको मिल जाते हैं ड्यूल एयर बैग, ABS ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सभी आधुनिक फीचर। अगर बात करे ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग की तो इसको केवल एक स्टार ही मिलता है। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए किफायती माइलेज की गाडी चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

नई मारुती सुजुकी Wagon R की ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹6.17 लाख रुपए से जो जाती है ₹8.49 लाख रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की गाडी के लिए। आप Wagon R को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹1,18,034 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹8,153 रुपए की EMI देने होगी प्रतिमहिने अगले 84 महीनो तक। आप इसकी क़िस्त का समय कम भी करवा सकते हैं ज्यादा डाउन पेमेंट भर कर या फर अपनी क़िस्त को बढ़वा सकते हैं। ये EMI प्लान Wagon R के बेस मॉडल का है, इसके टॉप मॉडल की EMI बनती है ₹10,043 रुपए जिसकी डाउन पेमेंट देनी होगी ₹1,68,346 रुपए।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment