नई दिल्ली: Maruti Suzuki Grand Vitara. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी बढ़ गयी है, कि कही तो पेट्रोल की कीमतें ₹100 के पार चली गई है, जिससे कार खरीद कर चलाना लोगों के लिए दुश्वार साबित हो रहा है। हालांकि कम कीमत में औऱ बेहतर माइलेज वाली भी कारें भी मार्केट में मौजूद है। ग्राहकों को ज्यादा जानकारी ना होने के कारण ऐसी गाड़ियों की खरीदारी नहीं कर पाते हैं। आज हम आपके लिए 27 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज वाली मारुति सुजुकी की बिग एसयूवी की जानकारी लाए हैं।
दरअसल, यहाँ पर बात हम कर रहे हैं, मारुति ग्रैंड विटारा के बारे में, जो भारतीय मार्केट में 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मारुति ग्रैंड विटारा खरीदने के लिए मिल जाती है।
27.97 km माइलेज में धमाल कर रही मारुति ग्रैंड विटारा
यह देश की सबसे फ्यूल एफिसिएंट वाली एसयूवी है, जिसमें कंपनी ने मारुति ने ग्रैंड विटारा में इंजन के तौर पर इशमें 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स मिलता है, जबकि माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
वही ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में 19-21 किलोमीटर प्रति लीटर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 27.97 किलोमीटर की माइलेज है।
मारुति ग्रैंड विटारा में मिलते हैं ये खास फीचर्स
कंपनी ने मारुति ग्रैंड विटारा को खास फीचर्स से लैस किया है, इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स कई फीचर्स है।
मारुति ग्रैंड विटारा में भर-भर के मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने मारुति ग्रैंड विटारा में भर-भर सेफ्टी फीचर्स दिए है, इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स है।