भारत में त्योहारों का मौसम चल रहा है. इस दौरान कई लोग अपनी कार खरीदने के सपने को पूरा करते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो एकमुश्त राशि चुकाकर कार खरीद लेते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जेब पर बोझ नहीं बढ़ाना चाहते और कार खरीदने के लिए फाइनेंस का सहारा लेते हैं. लोन पर कार खरीदने समय आपको कुछ पैसे डाउनपेमेंट के तौर पर बैंक को चुकाना होता है. हालांकि कई लोग मोटा डाउनपेमेंट देकर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं. ऐसे लोगों के लिए ही मारुति अपनी बजट कार पर 0 डाउनपेमेंट ऑफर दे रही है. तो आइये जानते हैं.
इस फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी ने अपनी सेलेरियो हैचबैक पर 0 डाउनपेमेंट का ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत ग्राहक डीलर को बिना एक रुपये भी चुकाए शोरूम से चमचमाती सेलेरियो कार घर ले जा सकता है. तो आइये इस कार पर चल रहे फाइनेंस ऑफर के बारे में जानते हैं.
सेलेरियो को LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus जैसे चार वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है. इसका VXi वैरिएंट सीएनजी ऑप्शन के साथ आता है. मारुति सेलेरियो अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली कार है. अगर माइलेज की बात करें तो, कंपनी के दावे के अनुसार यह कार पेट्रोल में 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 35 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज ऑफर करती है. मारुति सेलेरियो चार लोगों के लिए बेस्ट फैमिली कार है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो, टाटा पंच और सिट्रोन सी3 से होता है.
अगर फाइनेंस ऑप्शन की बात की जाए तो आप सेलेरियो को इस दिवाली बिना एक रुपये चुकाए भी खरीद सकते हैं. मारुति सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है. अगर आप इसके बेस मॉडल को खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 5.90 लाख रुपये से कुछ ऊपर पड़ेगी. जीरो डाउनपेमेंट करने पर आपको पूरी कीमत के लिए लोन लेना होगा. अगर आप करीब 8 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने की किस्त 9,201 रुपये आएगी. कार लोन पर आप इंटरेस्ट के तौर पर 1,82,551 रुपये चुकाएंगे और 7 साल में आपको कुल 7,72,867 रुपये की राशि चुकानी होगी.
मारुति सेलेरियो पर लगभग सभी बैंक और एनबीएफसी लोन उपलब्ध कर रहे हैं. हालांकि, लोन आपके क्रेडिट स्कोर और फाइनेंसियल कंडीशन को देखकर ही बैंक अपनी शर्तों पर देते हैं.
Ather से मुकाबला करने आ रही है TV’S की ये सस्ती स्कूटर, 70 KM तगड़ी रेंज और कहीं शानदार फीचर्स।