Maruti Dzire: देश के कार बाजार में आकर्षक लुक और प्रीमियम इंटीरियर के लिए सेडान सेगमेंट कारों को काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में वैसे तो आपको कई कंपनियों की कार देखने को मिल जाएगी। लेकिन आज की इस रिपोर्ट में हम मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान डिजायर (Maruti Dzire) के बारे में आपसे बात करेंगे।
Maruti Dzire की माइलेज है जबरदस्त
मारुति डिजायर (Maruti Dzire) कंपनी की अकर्षक लुक वाली सेडान है। जिसमें 1197 सीसी का चार सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। यह आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन है और 88.50 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में कंपनी 22.61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।
मारूति की सबसे खास कार
अगर आपको इस कार को खरीदने का मन है तो आपको 6.51 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आप ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर इस कार को चेक कर सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस कार के कुछ पुराने मॉडल पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताएंगे।
सेकंड हैंड मार्केट में ये होगी कीमत
Cardekho वेबसाइट पर मारुति डिजायर (Maruti Dzire) के 2012 मॉडल को सेल किया जा रहा है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। 70,739 किलोमीटर चली इस कार को अगर आप खरीदने चाहते हैं। तो यहाँ पर आपको इसके लिए 3.15 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
मारुति डिजायर (Maruti Dzire) के 2012 मॉडल की बिक्री Cardekho वेबसाइट पर हो रही है। यह कार काफी अच्छी कंडीशन में रखी गई है और इसे 58,586 किलोमीटर तक चलाया गया है। इस पेट्रोल इंजन वाली कार को यहाँ से 3.39 लाख रुपये में अपना बनाया जा सकता है। इसके अलावा भी डिजायर कार के कई पुराने मॉडल्स की बिक्री इन वेबसाइट्स पर हो रही है।