Maruti Celerio: देश का वाहन बाजार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और यहां पर हैचबैक की मांग सबसे ज्यादा है। बाद जब हैचबैक सेगमेंट की आती है तो वहां सबसे ऊपर मारुति सुजुकी का नाम आता है। और इसकी वैगन आर (Maruti WagonR) और स्विफ्ट (Maruti Swift) लोगों को काफी पसंद आती है। लेकिन इसी के बीच मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) ने भी अपना स्थान बना लिया है।
जिसकी बाजार में काफी लोकप्रियता है। इस कार में ज्यादा केबिन और बूट स्पेस के अलावा काफी पॉवरफुल इंजन लगाया गया है। यह कार आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है और इसमें ज्यादा माइलेज भी दिया गया है।
इस कार के एलएक्सआई वेरिएंट की शुरुआती कीमत बाजार में 5,36,500 रुपये रखी गई है। यह कीमत ऑन रोड होने पर 5,91,126 रुपये हो जाती है। अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन कम बजट होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आपको इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी मिल जाएगी।
Maruti Celerio का छप्पर फाड़ ऑफर
मारुति सुजुकी सेलेरियो एलएक्सआई (Maruti Suzuki Celerio LXI) को आसानी से खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5,41,126 रुपये का लोन उपलब्ध कराती है।
यह लोन 5 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है और इसकी पेमेंट 11,444 रुपये की मंथली ईएमआई देकर करनी होती है। लोन मिल जाने के बाद इस कार को 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर आप अपने घर ले जा सकते हैं।
इंजन भी अच्छी माइलेज भी अच्छा
मारुति सुजुकी सेलेरियो एलएक्सआई (Maruti Suzuki Celerio LXI) में तीन सिलेंडर वाला 998cc का इंजन लगा हुआ है। जो 5500 आरपीएम पर 65.7 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसमें कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ARAI द्वारा सर्टिफाइड 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।