Maruti की इन गाड़ियों ने ग्राहकों को खींच अपनी और, बंपर डिस्काउंट में मिलेगी आधी से भी कम कीमत में। 

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में नंबर 1 कार कंपनी है और इसके पीछे इसके अलग-अलग सेगमेंट में एक से बढ़कर एक धांसू प्रोडक्ट की बड़ी भूमिका है। हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो सबसे ज्यादा बिकती है, वहीं सेडान सेगमेंट में डिजायर का बोलबाला है। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में फ्रॉन्क्स भी खूब बिकती है, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा भी काफी पॉपुलर है। वहीं, किफायती 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा की बादशाहत है। इन सबके बीच मिनी वैन सेगमेंट में ईको सदाबहार है। चलिए, आपको कंपनी की टॉप 10 कारों की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।

बलेनो फिर आ गई टॉप पोजिशन पर

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में बीते कुछ महीने के दरमियां स्विफ्ट, डिजायर और वैगनआर में भयंकर जंग देखने को मिल रही थी, लेकिन जनवरी 2024 में बलेनो ने बेहतरीन वापसी की और बाकी सभी गाड़ियों को पछाड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की। प्रीमियम हैचबैक बलेनो को पिछले महीने 19630 ग्राहकों ने खरीदा। बलेनो कि बिक्री में 84 फीसदी की मंथली ग्रोथ हुई है।

iPhone जैसा स्मार्टफोन खरीदें वो भी मात्र 7,999 रुपये में, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगा OTT सब्सक्रिप्शन फ्री।

वैगनआर आ गई दूसरे नंबर पर

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर को बीते महीने 17,756 लोगों ने खरीदा। वैगनआर की मंथली सेल में 107 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वालीं कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर एंट्री लेवल सेडान डिजायर रही, जिसे 16,773 ग्राहकों ने खरीदा।

स्विफ्ट पहुंच गई चौथे नंबर पर

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पिछले महीने कंपनी की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे करीब 30 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ 15,370 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद कंपनी की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा रही, जिसे 15,303 लोगों ने खरीदा। छठे स्थान पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जिसे 14,632 ग्राहकों ने खरीदा।

iPhone जैसे फीचर्स मिलेंगे वो भी Google के इस सस्ते स्मार्टफोन में, अमेजिंग लुक के साथ जानिए इसके बारे में।

फ्रॉन्क्स की बिक्री में बंपर बढ़ोतरी

बीते जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों में 7वें स्थान पर फ्रॉन्क्स रही। इस माइक्रो एसयूवी को 13,643 लोगों ने खरीदा और इसकी मंथली सेल में करीब 41 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा रही, जिसे 13,438 ग्राहकों ने खरीदा। इस मिडसाइज एसयूवी की बिक्री में 93 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। 9वें स्थान पर ऑल्टो रही, जिसे 12,395 ग्राहक मिले। वहीं, 10वें स्थान पर मारुति सुजुकी ईको रही, जिसे 12,019 ग्राहकों ने खरीदा।

टॉप 10 से बाहर रहीं ये 7 गाड़ियां

मारुति सुजुकी की टॉप 10 से बाहर रहीं कारों की बात करें तो इसमें सिलेरियो की 4406 यूनिट, एक्सएल6 की 4363 यूनिट, एस-प्रेसो की 3454 यूनिट, इग्निस की 2598 यूनिट, इनविक्टो की 496 यूनिट, सिआज की 363 यूनिट और जिम्नी की 163 यूनिट बिकी। जिम्नी की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment