Creta को खरीदना छोड़ दोगे जब Maruti की ये कार देखोगे, 25 के धांसू माइलेज के साथ सिर्फ 8.29 लाख में खरीदें।

नई दिल्ली: कार मार्केट में एक ही कंपनी है जो ग्राहकों का दिल जीतने वाला काम कर रही है। जी हाँ, यहाँ पर बात हो रही है मारुति सुजुकी की। कंपनी के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक गाड़ियां है जिससे कंपनी अपडेट कर लॉन्च करती रहती हैं। हाल ही में लॉन्च हुई मारुति ब्रेजा ग्राहकों को इतनी पसंद आ रही है कि लोग धड़ल्ले से इसे खरीद रहे हैं।

दरअसल युवाओं की पहली पंसद लो बजट में आने वाली मिड साइज एसयूवी होती है। जिसमें डिमांड को देखते हुए ऑटोमेकर कंपनी एक से बढ़कर एक मिड साइज एसयूवी में लॉन्च कर रही है। मारुति ब्रेजा को हाल ही में अपडेट कर लॉन्च किया गया है। जो क्रेटा के मुकाबले में अच्छा परफॉर्म कर रही है।

अगस्त 2023 में मारुति ब्रेजा के सबसे अधिक सेल हुई है। कंपनी का कहना है कि इस 14572 यूनिट्स से अधिक बिक चुकी है। फ्रेंडली कार लेना चाहते हैं तो फिलहाल चल रहे ऑफर्स आपके लिए इस मॉडल को खरीदने पर अच्छी सेविंंग हो सकती है।

सिर्फ इतने बजट में घर लाए मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा ग्राहकों के लिए एक बजट फ्रेंडली कार है, ब्रेजा की प्राइस 8.29 लाख से शुरू होकर 14.14 लाख तक जाती है। मारुति ब्रेजा कुल 15 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – ब्रेजा का बेस मॉडल एलएक्सआई है और टॉप वेरिएंट मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक ड्युअल टोन मिलता है।

सेफ्टी में जबरदस्त है मारुति ब्रेजा

कंपनी ने नए मॉडल की मारुति ब्रेजा को पहले से जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है, जिससे इसमें छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम और 20 से अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

जबरदस्त है मारुति ब्रेजा का माइलेज

कंपनी का एवरेज को लेकर दावा है कि ब्रेजा का माइलेज ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.8 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17.38 किमी/लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 25.51 किलोमीटर/ किलोग्राम है।

मारुति ब्रेजा में ये है शानदार फीचर्स

कंपनी ने क्रेटा के टक्कर में इस मारुति ब्रेजा में में 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फैंटमेंट सिस्टम और पडल शिफ्टर्स ऑटोमेटिक वेरिएंट, एंबिएंट लाइटिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, चार स्पीकर, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई और फीचर्स मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *