नई दिल्ली:Maruti Brezza. पिछले महीने अगस्त 2023 के कार सेल्स आंकड़ों तो नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को चौंका दिया है। मार्केट में सबसे ज्यागा सेल होने वाली कार मारुति ब्रेजा रही है। आप को बता दें कि ऐसे ग्राहक जो मारुति सुजुकी एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं। और यह भी चाहते हैं कि बेस्ट सेलिंग कार हो जिसे ज्यादातर लोग खरीद रहे हो। गली मोहल्ले में लोग देखते ही रह जाए। तो आप के लिए यहां पर अगस्त के महीने में बेस्ट सेलिंग गाड़ी के बारे में बता रहे हैं।
मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में हाल ही में मारुति ब्रेजा का नया अवतार शामिल हुआ है। ग्राहकों को यह नया अवतार इतना पसंद आ रहा है। कि हर महीने इस गाड़ी की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। मारुति ब्रेजा एसयूवी बेहद ही कम कीमत वाली सेगमेंट में पॉपुलर हो गई।
अगस्त 2023 में Brezza सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। मारुति कंपनी की इस का की कुल 14,572 यूनिट्स की सेल हुई है। दरअसल कंपनी Brezza पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में सेल कर रही है, जिसकी कीमत काफी कम और माइलेज धांसू होने से ग्राहकों में ये का बेहद पॉपूलर हो रही है। कंपनी ने इसकी प्राइस रेंज 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक रखी है।