Mahindra के टक्कर में आई Maruti की ये कार, किलर लुक और 24kmpl माइलेज के साथ देखें कीमत।

नई दिल्ली। भारतीयों के लिए कार की कीमत काफी मायने रखती है। जिससे मारुति सुजुकी ग्राहकों का दिल जीतने वाला काम कर रही है। कंपनी हर महीनें कोई ना कोई नए या मौजूदा कार को अपडेट करती रहती है, जिससे हाल कंपनी की हाल ही में की कई पेशकश ग्राहकों खूब पंसद आ रही है।

दरअसल यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की नई बलेनो के बारे में जो ने केवल लुक,डिजाएन और फीचर्स में बल्कि माइलेज में तगड़ी हो गई। नई बलेनो का ऐसी साइज है जो करीब-करीब एक अच्छी लग्जरी सेडान में मिलता है, वही इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस है जो संभवतः किसी भी हैचबैक से ज्यादा का है।

वही नई बलेनो ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम है। जिससे मार्केट में अच्छी से अच्छी एसयूवी को टक्कर देती है। वही आमतौर पर एक सेडान कार में ग्राउंड क्लियरेंस 160- 165 एमएम का होता है।

नई बलेनो कीमत

मारुति की नई बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख से 9.88 लाख के बीच है। जिससे ये बजट वहीं क्रेटा की कीमत के आसपास में है।

नए बलेनो में दमदार इंजन के साथ मिलता है शानदार माइलेज

वही कंपनी मारुति ने नई बलेनो में 1200 सीसी का इंजन दिया जो शानदार पावर देता है। इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बलेनो का एमटी वर्जन 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वर्जन 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

दिल लूट लेगें नए बलेनो के ये फीचर्स

कंपनी ने नए बलेनो को प्रीमियम हैचबैक कार बना कर मार्केट में उतारा है, जिससे इस कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री. एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, रियरव्यू कैमरा, वायरलैस चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल फीचर भी शामिल हैं।

नए बलेनो में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट आईएसओफिक्स माउंट, एबीएस के साथ ईबीडी और स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिए गए हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment