जबरदस्त लुक के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Alto K10, 33.85 प्रति KM के माइलेज के साथ मिलते हैं धनाधन फीचर्स।

सिर्फ और सिर्फ 1 लाख में घर लाये Alto K10, 33.85 प्रति K/M के माइलेज के साथ मिलते है धनाधन फीचर्स। अभी के समय में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की सूरत में सीएनजी कारों की खूब बिक्री होती है। आपके लिए कम दाम की सीएनजी कारों के विकल्प में मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 सीएनजी भी है और इसके Alto K10 VXI S-CNG को महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद ऑल्टो सीएनजी पर आपको कितना लोन मिलेगा और कितनी मासिक किस्त (EMI) रहेगी, देखें सारी डिटेल आइये जानते है.

Maruti Alto K10 VXI S-CNG की कीमत और EMI की जानकारी

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 वीएक्सआई एस-सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 5.96 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 6,56,706 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर ऑल्टो के10 के इस सीएनजी वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 5,56,706 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आप अगले 60 महीनों तक के लिए 11,556 रुपये हर महीने किस्त के रूप में देना होगा। मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई सीएनजी को फाइनैंस कराने पर 5 साल में 1.36 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

Maruti Alto K10 VXI S-CNG का दमदार माइलेज

आपको बता दे की भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा सीएनजी कारें हैं और इनमें बेस्ट सेलिंग वैगनआर के साथ ही ऑल्टो के10 सीएनजी भी खूब बिकती है। दरअसल, इसकी कीमत भी किफायती है और खर्च बचाने के लिए यह हैचबैक बेहतरीन विकल्प के रूप में है। ऑल्टो के10 सीएनजी के VXI S-CNG वेरिएंट लुक और फीचर्स में तो अच्छी है ही, साथ ही इसकी माइलेज भी 33.85 km/kg तक की है।

Maruti Alto K10 VXI S-CNG का धासु इंजन

फिलहाल आपको बता दें कि इस 5 सीटर हैचबैक में 998 cc का इंजन लगा है, जो कि 55.92 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है।

Maruti Alto K10 VXI S-CNG के धनाधन फीचर्स

स्टैंडर्ड VXi पेट्रोल वैरिएंट की तरह, CNG वर्जन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, 2 स्पीकर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल विंग मिरर, AUX और USB पोर्ट, फ्रंट पावर विंडो, रूफ एंटीना और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल जैसी फीचर्स मिलते हैं।

डिस्क्लेमर: यह जो जानकारी आपको बता रहे है यह रिपोर्ट और जानकारी के अनुसार बता रहे है अगर इस में राशि में कोई परिवर्तन होता है तो ग्रामीण मीडिया इसकी पुस्टि नहीं करते है. हम किसी को भी इस तरह कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है. और यह ऑफर कब तक है और इसके बारे में कुछ भी जानकारी की हम पुस्टि नहीं करते है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment