शानदार ऑफर के साथ लॉन्च हुई Maruti Alto, सिर्फ 44 हजार में घर ले आइए, मिलेगा खूब फायदा।

Maruti Alto 800: देश के वाहन बजट में कंपनियां सबसे ज्यादा बिक्री हैचबैक की करती हैं। अगर बात मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की करें, तो आपको कंपनी की कई हैचबैक भारतीय वाहन बाजार में देखने को मिल जाएगी। कंपनी की हैचबैक मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) को अपने आकर्षक लुक और ज्यादा केबिन स्पेस के लिए पसंद किया जाता है। इस कार में कंपनी पॉवरफुल इंजन के अलावा ज्यादा माइलेज और कई आधुनिक फ़ीचर्स उपलब्ध कराती है।

इस हैचबैक के बेस मॉडल की देश के वाहन बाजार में एक्सशोरूम कीमत 3,54,000 रुपये है। जो ऑन रोड 3,95,478 रुपये पर पहुँच जाती है। आप अगर इसे बिना 3.95 लाख रुपये एकसाथ खर्च किए खरीदना चाहते हैं। तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में जान सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम डिटेल से इस बारे में बात करेंगे।

Maruti Alto 800 के फाइनेंस प्लान की डिटेल्स

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक से मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) कार को खरीदने के लिए 3,51,478 रुपये का लोन मिल जाता है। उसके बाद 44 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट देकर इस कार को खरीद सकते हैं। बैंक इस कार पर लोन 5 वर्ष के लिए देती है और इसपर 9.8 प्रतिशत की वार्षिक दर पर ब्याज चार्ज करती है। बैंक से मिले लोन को आप 7,433 रुपये की ईएमआई देकर चुका सकते हैं।

Maruti Alto 800 के इंजन की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस कार में 796 सीसी का इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 6000 आरपीएम पर 47.33 bhp का अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस कार में आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment