शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई Mahindra की नई XUV300, दमदार इंजन से करेगी सबके दिलों पर राज।

Mahindra अपनी दमदार suv के लिए जानी जाती है ऐसे में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Mahindra XUV300 के नए किफायती ‘W2’ वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एसयूवी के नए बेस वेरिएंट को केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसके अलावा ‘W4’ वेरिएंट में एक और नया ट्रिम जोड़ा गया है जो टर्बो स्पोर्ट वेरिएंट के तौर पर उपलब्ध होगा, इसकी कीमत 9.29 लाख रुपये तय की गई है. इस नए वेरिएंट के लॉन्च के साथ ही ये एसयूवी कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें W2, W4, W6, W8, और W8 (ऑप्शनल) शामिल है. नए बेस ‘W2’ वेरिएंट की कीमत ‘W4’ के बेस मॉडल की तुलना में तकरीबन 66 हजार रुपये कम है. जो कि पहले से ही बाजार में उपलब्ध था. इस एसयूवी को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये सेग्मेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस प्रदान करती है. तो आइये जानते है इसके बारे में.

Mahindra XUV300 का इंजन

इंजन का देखा जाये तो अब तक 1.2 लीटर की क्षमता का mStallion TGDi पेट्रोल इंजन ‘W6’ वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, लेकिन अब ग्राहक इसे किफायती ‘W4’ वेरिएंट में भी प्राप्त कर सकते हैं. इस इंजन को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये कार को 5 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. ये इंजन 131Hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा ‘W4’ वेरिएंट में सनरूफ जैसा फीचर भी मिलेगा जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आता है.

Mahindra XUV300 में मिलते है यह दमदार फीचर्स

फीचर्स के बारे में बताये तो Mahindra XUV300 में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल कर रही है. इसके केबिन में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे मैन्युअल एड्जेस्टेबल फ्रंट ड्राइवर सीट, 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जो वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है, और स्टीयरिंग-माउंटेड के अलावा डायनेमिक असिस्ट के साथ रियर पार्किंग डिस्प्ले प्रदर्शित करती है. इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Mahindra XUV300 के सेफ्टी फीचर्स

आपको बता दे की इस एसयूवी के दूसरी पंक्ति यानी कि सेकंड-रो की सीट को 60:40 रेशियो में फोल्ड किया जा सकता है और इसमें 257 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसमें 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो कि इस एसयूवी को किसी भी तरह के रोड कंडिशन में बेहतर परफॉर्म करने की सुविधा प्रदान करता है. पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.

Mahindra XUV300 की कीमत

कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस एसयूवी के नए बेस वेरिएंट को केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसके अलावा ‘W4’ वेरिएंट में एक और नया ट्रिम जोड़ा गया है जो टर्बो स्पोर्ट वेरिएंट के तौर पर उपलब्ध होगा, इसकी कीमत 9.29 लाख रुपये तय की गई है. और इसका मुकाबला टाटा पंच, मारुती ब्रीजा से देखने को मिलता है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment