Mahindra ने लॉन्च की अपनी नई Mahindra Scorpio N,दमदार डिजाइन और लुक के साथ मिलेंगे धनाधन फीचर्स और भी बहुत कुछ।

महिंद्रा का दबदबा भारत में देखते ही बनता है ऐसे में आज हम बात कर रहे है Mahindra Scorpio N के बारे में महिंद्रा ने कुछ महीनों पहले भारत में स्कॉर्पियो N भारत में लॉन्च की थी. लॉन्च से पहले ही यह कार भारत में सुपरहिट हो गई थी. इस कार की लोकप्रियता का आलम यह था कि बुकिंग ओपन होते ही सभी यूनिट्स सोल्ड आउट हो गई थीं. अब कंपनी इस बेहद लोकप्रिय एसयूवी को एक बिल्कुल नए अवतार में मार्केट में उतारने जा रही है. कंपनी इसे पिक-अप ट्रक के तौर पर मार्केट में उतारेगी. आइये जानते है इसके बारे में.

Mahindra Scorpio N Pickup का दमदार डिजाइन और लुक

आपको बता दे की टीज़र से पिकअप व्हीकल के फ्रंट ग्रिल और रियर प्रोफाइल का पता चलता है, जो स्कॉर्पियो-एन से मिलता जुलता नजर आता है. ग्रिल डिज़ाइन में महिंद्रा का ट्विन-पीक्स लोगो है, जबकि रियर प्रोफाइल की झलक एलईडी टेल लैंप और डेक लिट के डिज़ाइन हाइलाइट्स को शोकेस करती है. टीज़र में अलॉय व्हील डिज़ाइन और इसमें लगे भारी-भरकम टायरों की झलक भी मिलती है.

Mahindra Scorpio N Pickup का यह होंगा कोडनेम और प्लेटफार्म

रिपोर्ट के अनुसार इसको कोडनेम Z121, महिंद्रा ग्लोबल पिक अप विज़न स्कॉर्पियो-एन के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह वाहन स्कॉर्पियो गेटअवे से काफी अलग होगा, जैसे स्कॉर्पियो-एन स्कॉर्पियो क्लासिक से होता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे का करेंट वर्जन, जिसे ऑस्ट्रेलिया में महिंद्रा पिक अप के नाम से बेचा जाता है, में स्कॉर्पियो क्लासिक की तुलना में लंबा व्हीलबेस है.

Mahindra Scorpio N Pickup इस समय हो सकती है लॉन्च

बता दे की नए महिंद्रा ग्लोबल पिक अप विज़न का प्रोडक्शन वर्जन 2025 की शुरुआत में आने की उम्मीद है, जिसमें स्कॉर्पियो गेटअवे की तरह ट्रे बैक बेड के साथ डबल-कैब बॉडी स्टाइल होने की संभावना है. इस नए पिकअप में पावरट्रेन विकल्प स्कॉर्पियो-एन के साथ शेयर किए जाएंगे, जिसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं. यह देखना बाकी है कि महिंद्रा ग्लोबल पिक अप विज़न प्रोडक्शन मॉडल में स्कॉर्पियो-एन के कितने कम्फर्ट फीचर्स को बरकरार रखा जाएगा.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment