Mahindra ला रहा Scorpio जैसा आनंद देने वाली SUV, जबरदस्त फीचर्स और धाकड़ इंजन के साथ करेगा सबके दिलों पर राज।

Mahindra अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है ऐसे में महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस का टेस्टिंग फेज पूरा हो चुका है, जो अब लॉन्च के लिए तैयार है. हालांकि, कार निर्माता द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन इस एसयूवी के सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक स्कार्पिओ ऍन जैसा ही स्पेस इसमें देखने को ,मिल सकता है.आइये जानते है इसके बारे में.

Mahindra Bolero Neo Plus का डाइमिशन

आपको बता दे की इसमें खरीदारों के पास 7-सीटर और 9-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन होगा. बोलेरो नियो की तुलना में नियो प्लस की लंबाई ज्यादा होगी, यह 4,400 मिमी लंबी हो सकती है. हालांकि, इसका मौजूदा 2,680 मिमी का व्हीलबेस बरकरार रखा जाएगा. एसयूवी की कुल चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 1,795 मिमी और 1,812 मिमी हो सकती है.

Mahindra Bolero Neo Plus का धाकड़ इंजन

इंजन ले हिसाब से इस नई महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में 2.2L डीजल इंजन दिया जा सकता है. यह वही इंजन होगा, जो स्कॉर्पियो-एन में भी आता है लेकिन इसे री-ट्यून किया जाएगा, जिससे यह लगभग 120bhp पावर देने में सक्षम हो सकता है. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है. एसयूवी में 2WD सिस्टम होगा. इसे महिंद्रा बोलेरो नियो से अलग दिखाने के लिए थोड़े कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे.

Mahindra Bolero Neo Plus के दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में अधिकांश फीचर्स वही होंगे, जो बोलेरो नियो में आते हैं. इसमें 2-DIN ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस मैसेजिंग सिस्टम, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक-पावर्ड ओआरवीएम, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए आर्मरेस्ट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

Mahindra Bolero Neo Plus की कीमत

कीमत का देखा जाये तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है. नई महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को 7 वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें एम्बुलेंस मॉडल भी शामिल होगा.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment